मां निर्मल कपूर को अंतिम विदाई देने इस हाल में पहुंचे अनिल, बोनी, संजय... तीनों भाईयों का दर्द देख सबकी आंखें हुईं नम

Nirmal kapoor funeral: अनिल कपूर और बोनी कपूर की मां निर्मल कपूर का 2 मई को निधन हो गया. वहीं आज 3 मई को उनका अंतिम संस्कार है, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी बीच उनके आखिरी दर्शन के लिए उनके तीनों बेटे कुछ इस हाल में पहुंचे, जिसे देख हर किसी की आंखें नम हो रही हैं.

Nirmal kapoor funeral: अनिल कपूर और बोनी कपूर की मां निर्मल कपूर का 2 मई को निधन हो गया. वहीं आज 3 मई को उनका अंतिम संस्कार है, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी बीच उनके आखिरी दर्शन के लिए उनके तीनों बेटे कुछ इस हाल में पहुंचे, जिसे देख हर किसी की आंखें नम हो रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-03-May-2025-12-06-PM-7504

इस हाल में दिखे निर्मल कपूर के तीनों बेटे

Nirmal kapoor funeral: बॉलीवुड के कपूर खानदान में इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अनिल कपूर, बोनी कपूर और संजय कपूर की मां निर्मल कपूर का शुक्रवार, 2 मई को मुंबई में निधन हो गया. उन्होंने 90 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वो लंबे समय से बीमार चल रही थीं और मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. वहीं आज 3 माई को उनका अंतिम संस्कार है, जिसमें शामिल होने के लिए परिवार समेत तमाम सेलेब्स पहुंच रहे हैं.

Advertisment

विले पार्ले में होगा अंतिम संस्कार

निर्मल कपूर का अंतिम संस्कार विले पार्ले के पवन हंस श्मशान घाट में सुबह 11:30 बजे किया जाएगा, इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई है, सफेद फूलों से एंबुलेंस सज चुकी है, साथ ही आखिरी दर्शन के लिए उनका पूरा परिवार भी पहुंच चुका है. हाल ही में अनिल कपूर, बोनी कपूर और संजय कपूर भी अपना मां के आखिरी दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान तीनों के चेहरे पर मां को खोने का गम साफतौर पर दिखाई दे रहे हैं. इन तीनों का ये हाल देख लोग भी काफी भावुक होते नजर आ रहे हैं. 

इस हाल में दिखे अनिल कपूर

अनिल कपूर का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वह काफी गमगीन नजर आ रहे हैं. उन्हें  भावुक और टूटे हुए हाल में देख फैंस उन्हें सांत्वना देते हुए नजर आ रहे हैं. 

मां के गम में टूटे बोनी कपूर 

वहीं बोनी कपूर के चेहरे पर भी मां को खोने का गहरा दुख साफ दिख रहा है. बोनी कपूर अपनी मां के निधन से इतने आहत हैं कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मां के नाम एक इमोशनल नोट भी शेयर किया था. इस नोट में उन्होंने अपनी मां के जीवन, उनके प्रेम और परिवार के प्रति समर्पण को भावुकता से याद किया.

सजंय कपूर के चेहरे पर छाईं मायूसी

सजंय कपूर भी मां को खोने का बाद दुख से भरे हुए नजर आए. चेहरे पर मायूसी और नम आंखें देख कोई भी उकी हालत का अंदाजा लगा सकता है कि इस वक्त वह किस दर्द में गुजर रहे हैं. तीनों भाईयों को इस दर्द में देख हर कोई उन्हें सांत्वना दे रहा है.

ये भी पढ़ें- 4 बच्चों,11 पोते-पोतियों और 4 परपोते-परपोतियों, मां के निधन से टूटे बोनी कपूर ने बताई मां की अनगिनत यादें

Entertainment News in Hindi Viral Video Anil Kapoor Bollywood News in Hindi Arjun Kapoor latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Boney Kapoor Sanjay Kapoor Nirmal Kapoor Dies Anil Kapoor Mother Nirmal Kapoor Passed away Nirmal kapoor funeral
      
Advertisment