'क्रिश 4' के 700 करोड़ के बजट ने अटकाया पेंच, अब 2026 में बनेगी फिल्म, टीम में भी हुआ बदलाव

ऋतिक रोशन की 'क्रिश 4' एक बार फिर टल गई है. करीब 700 करोड़ रुपये के भारी बजट के कारण फिल्म को 2026 तक के लिए टाल दिया गया है. सिद्धार्थ आनंद और करण मल्होत्रा अब इस प्रोजेक्ट से बाहर हो चुके हैं.

ऋतिक रोशन की 'क्रिश 4' एक बार फिर टल गई है. करीब 700 करोड़ रुपये के भारी बजट के कारण फिल्म को 2026 तक के लिए टाल दिया गया है. सिद्धार्थ आनंद और करण मल्होत्रा अब इस प्रोजेक्ट से बाहर हो चुके हैं.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Krrish 4 Image

'क्रिश 4' के 700 करोड़ के बजट ने अटकाया पेंच, अब 2026 में बनेगी फिल्म, टीम में भी हुआ बदलाव Photograph: (Social Media)

भारतीय सिनेमा की सबसे चर्चित सुपरहीरो फ्रेंचाइज़ी 'क्रिश' का चौथा पार्ट अब 2026 में ही पर्दे पर आएगा. ऋतिक रोशन और राकेश रोशन की यह महत्वाकांक्षी फिल्म एक बार फिर टल गई है. वजह है इसका भारी-भरकम बजट जो 700 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इसी बजट को लेकर फिल्म की प्रोग्रेस में लगातार रुकावटें आ रही हैं और अब फिल्म की पूरी टीम में बड़ा फेरबदल हो गया है.

Advertisment

सिद्धार्थ आनंद और करण मल्होत्रा ने छोड़ा साथ

खबरों के अनुसार, ऋतिक रोशन ने अपने करीबी दोस्त और 'फाइटर' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद को 'क्रिश 4' के लिए प्रोडक्शन और स्टूडियो टाई-अप का काम सौंपा था. लेकिन जब भारत की किसी भी प्रमुख स्टूडियो ने इस भारी बजट पर हामी नहीं भरी, तो सिद्धार्थ आनंद और उनकी प्रोडक्शन कंपनी मार्फ्लिक्स इस प्रोजेक्ट से हट गई. इसी के साथ करण मल्होत्रा, जो सिद्धार्थ की सिफारिश पर निर्देशक बने थे, वह भी अब इस फिल्म से अलग हो गए हैं.

700 करोड़ के बजट से डरे स्टूडियो

सूत्रों के मुताबिक, कई स्टूडियोज को यह बजट बहुत अधिक लगा और उन्होंने इस पर निवेश करने से इंकार कर दिया. पोस्ट-मार्वल एरा में इंडियन सुपरहीरो फिल्मों पर भरोसा करना स्टूडियोज के लिए जोखिम भरा माना जा रहा है. खासकर तब जब ‘क्रिश 3’ के बाद काफी लंबा गैप हो चुका है.

अब राकेश रोशन खुद संभालेंगे कमान

राकेश रोशन और ऋतिक रोशन अब फिल्म के लिए सीधे देश की बड़ी स्टूडियोज से बात कर रहे हैं ताकि एक मजबूत डील फाइनल की जा सके. 'क्रिश 4' को अब केवल राकेश रोशन की कंपनी FilmKraft ही प्रोड्यूस करेगी और नए डायरेक्टर व टेक्निकल टीम के साथ फिर से फिल्म की प्लानिंग की जाएगी.

‘वॉर 2’ की सफलता पर टिकी उम्मीदें

इंडस्ट्री के जानकारों की मानें तो 'क्रिश 4' के भविष्य को लेकर सबकी नजरें अब ऋतिक की अगली फिल्म 'वॉर 2' पर हैं. यदि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करती है तो 'क्रिश 4' के लिए स्टूडियो फिर से रूचि दिखा सकते हैं और प्रोजेक्ट में तेजी आ सकती है.

2025 की जगह 2026 में शुरू होगी शूटिंग

पहले योजना थी कि 2025 के दूसरे हिस्से में फिल्म फ्लोर पर जाएगी, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि शूटिंग की शुरुआत 2026 में ही होगी. इससे पहले पूरी टीम, स्क्रिप्ट और बजट को दोबारा रिवाइज किया जाएगा ताकि इसे कमर्शियल रूप से वायबल बनाया जा सके.

'क्रिश 4' भले ही बार-बार टल रही हो, लेकिन फैंस का उत्साह अब भी कायम है. ऋतिक रोशन की इस आइकॉनिक सुपरहीरो फ्रेंचाइज़ी से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. बस अब इंतजार है कि कब यह फिल्म सही टीम और सही बजट के साथ फ्लोर पर आए और एक बार फिर इंडियन सिनेमा को सुपरहीरो का सुपरहिट तड़का दे.

ये भी पढ़ें: क्लीन-शेव लुक में लौटे सलमान खान, ‘सिकंदर’ की शूटिंग खत्म होते ही सोशल मीडिया पर छा गए सुपरस्टार

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Siddharth Anand krrish 4 मनोरंजन की खबरें Director Siddharth Anand Hrithik Roshan New Movie Krrish 4 release date Issues bollywood upcoming movies
      
Advertisment