17 साल बाद शूटिंग के लिए केरल पहुंचे रजनीकांत, फैंस ने किया जमकर स्वागत

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत अपनी फिल्म 'जेलर' के दूसरे भाग की शूटिंग के लिए टीम के साथ केरल पहुंचे हैं, जहां उनके फैंस ने दिल खोलकर उनका अभिनंदन किया है.

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत अपनी फिल्म 'जेलर' के दूसरे भाग की शूटिंग के लिए टीम के साथ केरल पहुंचे हैं, जहां उनके फैंस ने दिल खोलकर उनका अभिनंदन किया है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
dcdcvdvde

Rajnikanth Gets Warm Welcome In Kerala As He Comes Back After 17 Years For His Film Jailer 2 Shoot: तमिल इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत, इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय और मशहूर एक्टर्स में से एक माने जाते हैं, जिनके फैन बेस की तुलना करना लगभग नामुमकिन है. रजनीकांत ने अपने करियर में ऐसी फिल्में की हैं, जिनसे उनकी लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ गई है. अब रजनीकांत अपनी आने वाली फिल्म 'जेलर 2' की शूटिंग के लिए केरल पहुंच चुके हैं, जहां फैंस ने उनका पूरे सम्मान के साथ वेलकम किया है.

Advertisment

केरल की जनता का रजनीकांत के लिए प्यार 

सुपरस्टार रजनीकांत 'जेलर 2' की शूटिंग के लिए केरल के अट्टापाड़ा शहर में अपनी टीम के साथ पहुंचे थे, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस राम्या कृष्णन और डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार भी मौजूद थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता केरल में लगभग 20 दिनों तक फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं.

केरल पहुंचने के बाद एक होटल में रजनीकांत का जोरदार स्वागत किए जाने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वहां मौजूद फैंस ने सुपरस्टार का आरती, फूलों की माला और गुलाब के गुलदस्ते से उनका अभिनंदन किया था. रजनीकांत ने मार्च में चेन्नई के विजयवाड़ा में 'जेलर 2' की शूटिंग शुरू की थी और अब इस फिल्म का दूसरा शेड्यूल केरल में चल रहा है. करीबन 17 साल के बाद रजनीकांत शूटिंग के लिए आए हैं, इससे पहले साल 2008 में उन्होंने अपनी फिल्म 'कुसेलन' की शूटिंग यहां की थी, जिसमें उनके साथ नयनतारा लीड रोल में शामिल थीं. ये फिल्म 2007 में आई मलयालम सुपरस्टार ममूटी की सुपरहिट फिल्म 'कथा परयुम्बोल' का रीमेक थी, जिसे बॉलीवुड ने साल 2009 में 'बिल्लू बार्बर' के नाम से रीमेक किया था.

फिल्म के बारे में

14 जनवरी को निर्माताओं ने 'जेलर 2' का एक धमाकेदार प्रोमो शेयर किया था, जिसमें रिटायर्ड 'जेलर' टाइगर मुथुवेल पांडियन के वाइल्ड अवतार की वापसी के बारे में बताया गया था. नेल्सन दिलीपकुमार के डायरेक्शन में बनी 'जेलर' साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता का स्वाद चखा था, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये की कमाई की थी जो रजनीकांत के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi kerala latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें Rajinikanth latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Jailer Actor Rajinikanth Megastar Rajinikanth rajinikanth film jailer action film Jailer Jailer box office collection Jailer movie Jailer box office Jailer 400 crore jailer collection Rajinikanth Jailer jailer release
      
Advertisment