Sanjay Kapoor on Daughter Debut Film: बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों स्टार किड्स की डेब्यू फिल्म देखने को मिल रही है. वहीं, अब एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) की डेब्यू फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' (Aankhon Ki Gustaakhiyan Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ऐसे में संजय कपूर बेटी को सपोर्ट करने के लिए पत्नी महीप कपूर के साथ ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पहुंचे थे. इस दौरान वो बेहद भावुक हो गए. यहां तक की उनकी आंखों से आंसू छलकने लगे.
बेटी को लेकर इमोशनल हुए संजय
संजय कपूर (Sanjay Kapoor) बेटी शनाया कि डेब्यू फिल्म के लिए काफी घबराए हुए थे. ट्रेलर लॉन्च के दौरान संजय अपनी पत्नी महीप कपूर के साथ स्टेज पर पहुंचे और उन्होंने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान वो इमोशनल हो गए और उन्होंने कहा- 'मैं पिछले 30 सालों से काम कर रहा हूं, लेकिन इतना नर्वस कभी नहीं रहा हूं. आज मैं बहुत नर्वस हूं. इससे पहले कि कुछ आंसू निकल जाएं, शुक्रिया.' इससे पहले एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में शनाया की मां महीप कपूर ने बेटी की तारीफ की थी और उन्हें फिल्म में डेब्यू करने के लिए बधाई भी दी थी.
3 साल के इंतजार के बाद हुआ डेब्यू
बता दें, शनाया पिछले 3 सालों से अपने डेब्यू का इंतजार कर रही हैं. दरअसल, शनाया इसके पहले करण जौहर की फिल्म बेधड़क से डेब्यू करने की तैयारी कर चुकी थीं, फिल्म के पोस्टर भी रिलीज किए जा चुके थे. लेकिन फिर ये अचानक बंद कर दी गई. अपने डेब्यू के बारे में शनाया का कहना है कि- 'यह सब एक साथ हुआ है, और मैं इस जर्नी से खुश हूं. अगर इसमें समय लगा है, अगर इसमें उतार-चढ़ाव आए हैं, तो मुझे लगता है कि यह सब मेरे लिए आज यहां होने के लिए होना ही था. आंखों की गुस्ताखियां की बात करें तो शनाया के साथ इस फिल्म में विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं, ये फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें- गायों को चारा खिलाता था ये एक्टर, फिर ऐसी पलटी किस्मत, एक साल में जीत डाले दो नेशनल अवार्ड
ये भी पढ़ें- Aankhon Ki Gustaakhiyan Trailer: विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की लव स्टोरी ने जीता दिल, फैंस को पसंद आया ट्रेलर