/newsnation/media/media_files/2025/11/23/rml-chief-upendra-kushwaha-2025-11-23-09-53-26.jpg)
उपेंद्र कुशवाहा, आरएमएल प्रमुख Photograph: (ANI)
पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश-राजस्थान समेत देश के 12 राज्यों में इनदिनों मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया चल रही है. इस बीच कांग्रेस ने एसआईआर के मुद्दे को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को रैली करने का एलान किया है. कांग्रेस की एसआईआर के लिए कराई जा रही इस रैली पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस एसआईआर के बजाय जनता का मुद्दा उठाती तो उन्हें बहुत फायदा होता.
अगर नाम कटते तो सड़कों पर उतर आते लोग- उपेंद्र कुशवाहा
आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, एसआईआर का मुद्दा को अस्तित्व में ही नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा तर्क दिया कि, अगर वास्तव में मतदाता सूचियों से नाम हटाए गए होते, तो लोग सड़कों पर उतर आते." उन्होंने आगे कहा कि, "देश में कई मुद्दे हैं जो जनता से जुड़े हैं. अगर कांग्रेस उन मुद्दों को उठाती है, तो भविष्य में उन्हें फायदा हो सकता है, लेकिन SIR का मुद्दा तो है ही नहीं. बिहार में विपक्ष वोटों की चोरी की बात करता है, अगर लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए होते तो लोग सड़कों पर उतर आते.
इन राज्यों में चल रही एसआईआर की प्रक्रिया
बता दें कि चुनाव आयोग (ECI) 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का दूसरा चरण चला रहा है. जो 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा. जिसकी अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी, 2026 को प्रकाशित की जाएगी. बता दें कि एसआईआर का पहला चरण सितंबर में बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कराया गया था. वहीं दूसरे चरण में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में एसआईर कराया जा रहा है.
14 दिसंबर को रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली
इस बीच, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने घोषणा की कि कांग्रेस "वोट चोरी" के खिलाफ देश भर में एक संदेश भेजने के लिए 14 दिसंबर को "वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली" का आयोजन करेगी. कांग्रेस महासचिव ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "वोट चोरी का साया आज हमारे लोकतंत्र पर मंडरा रहा सबसे बड़ा खतरा है. हमारे संविधान को नष्ट करने के इन प्रयासों के खिलाफ देश भर में एक संदेश भेजने के लिए, कांग्रेस 14 दिसंबर (दोपहर 1.30 बजे से) नई दिल्ली के रामलीला मैदान में वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली आयोजित करेगी."
4 दिसंबर तक चलेगा SIR का दूसरा चरण
चुनाव आयोग के मुताबिक, 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक मुद्रण और प्रशिक्षण का किया गया. इसके बाद 4 नवंबर से एसआईआर का दूसरा चरण शुरू किया गया. जो 4 दिसंबर तक चलेगा. दूसरे चरण की ड्राफ्ट मतदाता सूची 9 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी, जिसके बाद 9 दिसंबर से 8 जनवरी, 2026 तक दावे और आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं. वहीं नोटिस चरण (सुनवाई और सत्यापन) 9 दिसंबर से 31 जनवरी, 2026 के बीच होगा, जबकि अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी, 2026 को प्रकाशित की जाएगी.
ये भी पढ़ें: रमजान के महीने में शराब पीने का लगा आरोप, उड़ी मौत की अफवाह, जानें कौन हैं ये दिग्गज एक्टर?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us