/newsnation/media/media_files/2025/10/31/babar-azam-world-records-2025-10-31-23-42-53.jpg)
Babar Azam World Records
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बीती रात 31 अक्टूबर को दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) का 9 विकेट से कारारी शिकस्त दिया. इस मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम 18 गेंद पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे. हालांकि इसी के साथ बाबर आजम ने इतिहास रच दिया है. दरअसल बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने रोहित शर्मा को वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
Babar Azam: बाबर आजम ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
बाबर आजम (Babar Azam) से पहले टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बनाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम दर्ज था, लेकिन बाबर आजम ने उनका ये रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. रोहित शर्मा ने 159 टी20इंटरनेशनल मैचों में कुल 4231 रन बनाए थे. वहीं अब बाबर आजम ने सिर्फ 9 रन बनाते ही हिटमैन से आगे निकल गए हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd T20: सूर्या नहीं निकल पाए विराट कोहली से आगे, शिवम दुबे का भी थमा जीत का सिलसिला
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने बाबर आजम
बाबर आजम अब 130 मैच टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4232 रन बना चुके हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 125 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 4188 रन अपने नाम किए हैं. वहीं जोस बटलर ने 144 मैचों में 3869 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं. बाबर आजम, रोहित शर्मा और विराट कोहली ये तीनों ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 4000 हजार से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है.
टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:
- बाबर आजम- 4232* रन (130 मैच)
- रोहित शर्मा- 4231 रन (159 मैच)
- विराट कोहली- 4188 रन (125 मैच)
- जोस बटलर- 3869 रन (144 मैच)
- पॉल स्टर्लिंग- 3710 रन (153 मैच)
- मार्टन गप्टिल- 3531 रन (122 मैच)
- मोहम्मद रिजवान- 3414 रन (106 मैच)
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd T20: जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से बाहर, ये युवा गेंदबाज लेगा उनकी जगह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us