'पेड़ों की सुरक्षा है जरूरी', मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेड़ को बांधी राखी

'पेड़ों की सुरक्षा है जरूरी', मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेड़ को बांधी राखी

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

पटना, 19 अगस्त (आईएएनएस)। देशभर में सोमवार को धूमधाम से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी और मिठाई खिलाई। भाई ने भी बहन की रक्षा करने का वादा दिया। वहीं, बिहार की राजधानी पटना के इको पार्क में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेड़ को राखी बांध कर इसके महत्व को समझाया।

दरअसल, सोमवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस मनाया जा रहा है। इससे संबंधित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित सरकार में अन्य मंत्री शामिल हुए।

सम्राट चौधरी ने एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि रक्षाबंधन के पावन अवसर पर राजधानी वाटिका में आयोजित बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ शामिल होकर पेड़ में रक्षा सूत्र बांधकर, पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेने सहित अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की। लोग भी पेड़ को राखी बांधें, पौधों की सुरक्षा का दायित्व उठाएं।

वन पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के अंतर्गत वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग हर साल बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस मनाता है। इस साल भी इसे मनाया गया है। पेड़ों की सुरक्षा जरूरी है और उसी को लेकर बिहार में वृक्ष सुरक्षा दिवस मनाया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ शामिल सभी ने पेड़ों को राखी बांध कर संकल्प लिया कि वो पेड़ों की सुरक्षा करेंगे। बिहार के लोग भी आगे आएं, संकल्प लें और पेड़ों की सुरक्षा के लिए अपने योगदान को समझें।

उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में 4 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। अभी तक 2 करोड़ पौधे लगाए गए हैं। जंगल, नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, रोड के किनारे स्कूलों में और अब पहाड़ों में भी पौधे लगाने का काम किया जा रहा है। सीड बॉल्स के माध्यम से हम पहाड़ों में पौधरोपण ड्रोन के जरिए करेंगे।

--आईएएनएस

डीकेएम/एसकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment