एग्जिट पोल कभी एग्जैक्ट पोल नहीं होते : शाइना एनसी

एग्जिट पोल कभी एग्जैक्ट पोल नहीं होते : शाइना एनसी

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आए एग्जिट पोल पर शिवसेना नेता शाइना एन.सी. ने गुरवार को कहा कि एग्जिट पोल एग्जैक्ट पोल नहीं होते।

शाइना एन.सी. ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “हमने हाल ही में हरियाणा चुनाव और लोकसभा चुनाव में देखा कि एग्जिट पोल एग्जैक्ट पोल नहीं होता। जमीनी स्तर पर जनता हमें स्वीकार कर रही है। इससे साफ है कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार जरूर बनेगी। सबको पता है कि आने वाले दिनों में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की सरकार बनेगी। पीएम मोदी ने देश में जो काम किया है वह सबको पता है। महाराष्ट्र में आप देखें, कोस्टल रोड, मेट्रो, अटल सेतु, एयरपोर्ट, बुलेट ट्रेन और अनगिनत ऐसे प्रोजेक्ट हैं। महिलाओं की बात करें तो मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना में 2.5 करोड़ महिलाओं को 7.5 हजार रुपये उनके बैंक अकाउंट में मिले हैं।”

उन्होंने कहा, “मैं इतना ही कहूंगी कि संजय राउत कुछ भी बोलें, एग्जिट पोल में उनके आंकड़े आधे भी नहीं हैं। हमारे आंकड़े जनता के प्यार के हिसाब से बड़े हैं। लाडली बहन गेम चेंजर योजना है। 2.5 करोड़ महिलाओं को धन लाभ मिला है। मेरी मुंबा देवी सीट पर 40 हजार वोटर्स में से 15 हजार मुस्लिम महिलाएं हैं। इस योजना से महिलाएं मजबूत हुई हैं। महाराष्ट्र की ग्रोथ और प्रोग्रेस के लिए ऐसे कदम बहुत जरूरी हैं।”

इसके बाद देवेंद्र फडणवीस और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत की मुलाकात पर उन्होंने कहा, “मोहन भागवत का आशीर्वाद आम नागरिक भी प्राप्त करते हैं। उनका मिलना एक साधारण प्रक्रिया का हिस्सा है। मुझे नहीं लगता इसमें कोई अफवाह होनी चाहिए। इसके कोई राजनीतिक मायने नहीं होने चाहिए। यह एक मुलाकात है, आभार व्यक्त करने के लिए।”

राज्य में मुख्यमंत्री के चयन पर उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री के चेहरे पर कोई अटकल न लगाएं। जनता को पहले उनका आशीर्वाद देने दीजिए, उसके बाद नेतृत्व को इस पर निर्णय लेने दीजिए।”

--आईएएनएस

पीएसएम/एकेजे

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment