Advertisment

झारखंड से लूटे गए करीब ढाई करोड़ के मोबाइल फोन बरामद

झारखंड से लूटे गए करीब ढाई करोड़ के मोबाइल फोन बरामद

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नूंह, 29 नवंबर (आईएएनएस)। नूंह जिले की अपराध जांच शाखा तावडू की टीम को एक बड़ी कामयाबी म‍िली है। पुलिस ने झारखंड से लूटे गए करीब ढाई करोड़ के मोबाइल फोन को नूंह के गांव सकारस से बरामद किया है। हालांकि आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए। इस मामले में चार नामजद सहित गिरोह से कई अन्य लोगों के ख‍िलाफ फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नूंह डीएसपी सुरेंद्र किन्हा ने बताया कि तावडू सीआईए की एक टीम बॉडी कोठी मोड़ पर गस्‍त कर रही थी। उसी समय पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि इरफान पुत्र रमजानी, रिजवान पुत्र इदरीश निवासी साकरस, शहिदा पुत्र सुलेमान निवासी नौसेरा और गाड़ी चालक जाकिर पुत्र रहमत निवासी कुलावट, राजस्थान अपने साथियों के साथ मिलकर झारखंड के गांव गहिरा जिला धनबाद से मोबाइल फोनों से भरी अमेजॉन की एक गाड़ी को लूटकर और उसका लॉक तोड़कर उसमें रखी रेडमी के मोबाइल फोन की करीब 63 पेटियों को लेकर मेवात आए हैं। आरोपी चालक वारदात को अंजाम देकर गाड़ी को वहीं छोड़कर आ गया। इस संबंध में गाड़ी चालक जाकिर पर थाना थाना गोविंंदपुर, जिला धनबाद में मुकदमा भी दर्ज है। आरोपियों ने मोबाइल की पेटियों को गांव साकरस निवासी इरफान के मकान में छिपाया हुआ है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने इरफान के मकान पर दबिश दी। इस दौरान सभी आरोपी भाग गए। मकान की तलाशी लेने पर उसमें रेडमी के अलग-अलग मॉडल के मोबाइल फोनों से भरी 63 पेटियाें में करीब 1300 मोबाइल फोन बरामद हुए।

सीआईए प्रभारी ने बताया कि कुछ पेटियों में कम मोबाइल फोन भी मिले। सभी आरोपियों के खिलाफ फिरोजपुर झिरका पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा।

नूंह डीएसपी सुरेंद्र किन्हा ने बताया कि झारखंड के धनबाद में गाड़ी चालक ने 30 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के बाद गाड़ी में नकली सील लगा दी गई और फिर एक पेट्रोल पंप पर लावारिस हालत में छोड़ दिया गया। गुरुग्राम फर्रुखनगर के रहने वाले गाड़ी मालिक की शिकायत पर धनबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। मामले में धनबाद पुलिस ने नूंह पुलिस से सहयोग मांगा। इसमें तावडू सीआईए ने बड़ी भूमिका निभाते हुए गाड़ी से लूटे गए करीब ढाई करोड़ रुपए के मोबाइल फोन का पता लगाते हुए गांव साकरस के एक मकान में दबिश थी और मोबाइल फोन बरामद क‍िया।

--आईएएनएस

सीबीटी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment