Advertisment

शिवम दुबे-सूर्यकुमार के आतिशी अर्धशतकों से जीती मुंबई

शिवम दुबे-सूर्यकुमार के आतिशी अर्धशतकों से जीती मुंबई

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

हैदराबाद, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के छठे राउंड में सूर्यकुमार यादव (46 गेंदों में 70 रन) और शिवम दुबे (37 गेंदों में 71 रन) की आतिशी पारियों की मदद से मुंबई ने सर्विसेज को मंगलवार को 39 रनों से हरा दिया। यह दोनों का वापसी मैच था। जहां सूर्यकुमार निजी कारणों से कुछ दिनों से क्रिकेट के मैदान से बाहर थे, वहीं पीठ की चोट के कारण दुबे भी पिछले सितंबर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल पाए थे।

प्लेयर ऑफ द मैच बने दुबे अपनी पारी के दौरान अधिक आक्रामक नज़र आए और उनकी पारी में दो चौके और सात गगनचुंबी छक्के शामिल थे। वहीं सूर्यकुमार की पारी में सात चौके और चार छक्के शामिल थे। दोनों ने वापसी करते हुए सिर्फ़ 66 गेंदों में 160 रनों की बेहतरीन साझेदारी की और अपनी टीम को ख़राब शुरुआत से उबारा।ओपनर पृथ्वी शॉ खाता खोले बिना आउट हुए।

मुंबई के 192 रनों के जवाब में सर्विसेज निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ़ 153 रन ही बना सकी और 39 रन से मैच हार गई। मुंबई की तरफ़ से शार्दुल ठाकुर ने चार, जबकि शम्स मुलानी ने तीन विकेट लिए।

सौराष्ट्र का बेहतरीन बल्लेबाज़ी फ़ॉर्म जारी

इंदौर। सौराष्ट्र ने तमिलनाडु के ख़िलाफ़ मैच में 235 रन बनाए, जिसमें हार्विक देसाई (55), रूचित अहीर (56) और समर गज्जर (55) के अर्धशतक शामिल हैं।

अहीर का यह दो मैचों में लगातार दूसरा अर्धशतक है, वहीं देसाई ने भी लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। सौराष्ट्र द्वारा दिए गए विशाल लक्ष्य के आगे तमिलनाडु की टीम चिराग जानी और धर्मेंद्रसिंह जडेजा के सामने 64 रन से पीछे रह गई। यह तमिलनाडु की पिछले छह मैचों में चौथी हार है और वे टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुके हैं।

--आईएएनएस

आरआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment