.

Nawazuddin Siddiqui ने मुस्लिम होने पर इंडस्ट्री में झेला भेदभाव? क्या एक्टर को देश में लगता है डर, जानें सच्चाई

बॉलीवुड में मुकाम हासिल करना नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए आसान नहीं था, इससे पहले उन्होंने कई नाकामियों को झेला. वहीं एक्टर ने मुस्लिम होने पर क्या कहा? चलिए जानते हैं...

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Jun 2024, 05:36:30 PM (IST)

नई दिल्ली:

Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं. एक छोटे से शहर से आए लड़के ने आज बॉलीवुड में अपनी अलग ही पहचान बना ली है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में उनके  ढेरों किरदार आंखों के सामने घूमने लगते हैं. कभी  बजरंगी भाईजान के पत्रकार तो कभी किक का विलेन और कभी गैंग ऑफ वासेपुर का फेजल. इसके अलावा भी बहुत सी ऐसी फिल्में और वेब सीरीज हैं जिन्हें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी एक्टिंग से लाजवाब बना दिया लेकिन ये मुकाम हासिल करना नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए आसान नहीं था, इससे पहले उन्होंने कई नाकामियों को झेला. वहीं एक्टर ने मुस्लिम होने पर क्या कहा? चलिए जानते हैं...

क्या मुस्लिम होने की वजह से हुआ भेदभाव?

एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) ने अपने धर्म विशेष का होने पर बात की थी. जब उनसे पूछा गया था कि क्या उनके मुस्लिम धर्म से आने की वजह से उनके हाथ से फिल्में छीनी गई  हैं, या भेदभाव किया गया है. नवाजुद्दीन ने कहा- 'बिल्कुल नहीं. बल्कि, बाकी समाज को बॉलीवुड से सीखना चाहिए.  यहां लोगों के विचार अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन एक-दूसरे के काम की हर कोई इज्जत करता है. क्या आप जानते है कि जहां तक एक्टिंग का सवाल है, अनुपम खेर नसीरुद्दीन शाह का बहुत सम्मान करते हैं? मैं बस इतना कह सकता हूं कि मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं.  मुझे कभी भी भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ा.'

क्या नवाजुद्दीन को देश में डर लगता है?

नवाजुद्दीन से जब पूछा गया कि इंडस्ट्री के कुछ लोग कहते हैं कि उन्हें इस देश में डर लगता है. तो क्या उन्हें भी इस देश में डर लगता है? तो इसका सवाल देते हुए उन्होंने कहा- 'बिल्कुल नहीं, मेरा देश खूबसूरत है. मुझे यहां जो प्यार और सम्मान मिलता है, वो मुझे कहीं और नहीं मिल सकता. मैं आम लोगों के बीच आकर बहुत खुश हूं क्योंकि वो मुझे प्यार देते हैं, चाहे उनका बैकग्राउंड कुछ भी हो. आपको दुनिया में ऐसा कहीं और देखने को नहीं मिलेगा. मैं अपने देश के अंदरूनी इलाकों में घूम चुका हूं, मुझे नहीं पता कि वे न्यूज में क्या दिखाते हैं, लेकिन हमारे देश के लोग खूबसूरत हैं, वो मासूम हैं.'