Advertisment

PM MODI : 'तेरा चूरमा अभी तक आया नहीं...' PM मोदी ने स्टार खिलाड़ी से की खास डिमांड, देखें VIDEO

PM Modi Demands: इसी महीने 26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत होने वाली है. लेकिन, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक खास डिमांड की है...

Advertisment
author-image
Sonam Gupta
New Update
PM Modi Demands

PM Modi Demands( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

PM Modi Demands : 26 जुलाई 2024 से पेरिस ओलंपिक की शुरुआत होने वाली है. इस बार भारत से 120 एथलीटों का दल पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए रवाना होगा. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि भारत टोक्यो ओलंपिक में जीते मेडल्स के रिकॉर्ड को तोड़ देगा. इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एथलीट्स बातचीत की और फिर 5 जुलाई को अपकमिंग इवेंट के लिए शुभकामनाएं दीं. इसी दौरान पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा से एक स्पेशल डिमांड कर दी है...

Advertisment

क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी?

पेरिस ओलंपिक को शुरू होने में अब कम ही वक्त बचा है. इसी महीने की 26 जुलाई से इस इवेंट की शुरुआत होगी. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एथलीट्स से लाइव बात की. इस दौरान पीएम ने नीरज चोपड़ा से एक खास डिमांड कर दी. पीएम मोदी ने नीरज से बात करते हुए कहा, 'तेरा चूरमा अभी तक आया नहीं.' इसपर एथलीट ने कहा, 'चूरमा लेकर आएंगे. पिछली बार वो दिल्ली में चीनी वाला चूरमा था हरियाणा वाला... देसी घी और गुड़ वाला खिलाएंगे.' इस पर PM ने कहा, 'मुझे तेरी मां के हाथ का चूरमा खाना है.'

Advertisment

चोपड़ा ने आगे कहा, 'बिल्कुल सर. मैं इस समय जर्मनी में हूं और ट्रेनिंग अच्छी चल रही है. मैं काफी कम प्रतियोगिताओं में भाग ले रहा हूं क्योंकि बीच-बीच में इंजरी हो रही है. लेकिन अब मैं काफी बेहतर हूं और पिछले दिनों फिनलैंड में एक टूर्नामेंट में भाग लिया था. अब बस ओलंपिक के लिए एक महीने का वक्त बचा है. कोशिश कर रहा हूं कि खुद को पूरा फिट करके पेरिस जाऊं और अपना 100% दे सकूं.'

टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 7  पदक जीते थे जिनमें नीरज चोपड़ा का भाला फेंक में जीता गया गोल्ड मेडल भी शामिल रहा. ये आज तक के ओलंपिक के इतिहास में भारत का बेस्ट परफॉर्मेंस था. अब 26 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीट्स ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतकर पिछली बार का रिकॉर्ड ब्रेक करना चाहेंगे. 

Advertisment

ये भी पढ़ें : 1983 से 2024 तक... भारत की चैंपियन टीमों को BCCI ने प्राइज मनी में कब कितने पैसे दिए? जानें यहां...

Source : Sports Desk

PM modi cricket news in hindi pm modi news Neeraj Chopra Olympics 2024 PM Modi Demands Neeraj Chopra and PM Modi Neeraj Chopra and Neeraj Chopra pm modi meets with paris olympics players
Advertisment
Advertisment