.

T20 World Cup 2024 Prize Money : टी20 वर्ल्ड कप के विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश, प्राइज मनी जानकर हो जाएंगे हैरान

T20 World Cup 2024 Winner Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के विजेता टीम मालामाल होने वाली है. वहीं रनरअप और बाकी टीमों पर भी पैसों की बारिश होने वाली है.

Sports Desk
| Edited By :
29 Jun 2024, 12:39:46 PM (IST)

नई दिल्ली:

T20 World Cup 2024 Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी ने कुल 11.25 मिलियन यूएस डॉलर की ईनामी राशि का एलान किया था. भारतीय करेंसी में यह रकम करीब 93.5 करोड़ रुपये के बराबर है. बता दें कि पिछले बार यानी 2022 में हुए विश्व कप की तुलना में इस बार ईनामी राशि को करीब दोगुना कर दिया गया है. साल 2022 में ईनामी राशि करीब 46.6 करोड़ रुपयों के बराबर थी. विजेता टीम इंग्लैंड को करीब 13.3 करोड़ ईनाम के तौर पर दिए गए थे. तो चलिए जानते हैं कि 2024 के टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम को कितना पैसा मिलने वाला है. 

विजेता को मिलेंगे करीब 20 करोड़

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइलल मुकाबला खेला जाएगा. इनमें से जो भी टीम विजेता होगी उन्हें भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 20.4 करोड़ की ईनाम रकम मिलेगी. दूसरी ओर रनरअप टीम को करीब 10.6 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिलेंगे. T20 World Cup 2024 में प्लाइंट्स टेबल में सबसे नीचले स्थान पर रहने वाली टीम को भी पैसे दिए जाएंगे. सेमीफाइनल में हारने वाली टीम पर भी पैसों की बारिश होगी. उन दोनों टीमों को 6.5 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं.

बाकी टीमों पर भी होंगी पैसों की बारिश

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में पहुंचने वाली हर टीम को करीब 3.19 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वहीं ग्रुप स्टेज में बाहर होने वाली टीमों को प्राइज मनी मिलेंगे. ग्रुप स्टेज में अपने-अपने ग्रुप में तीसरे नंबर पर रहने वाली हर टीम को 2.5 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं जो टीम पॉइंट्स के आधार 13वें से 20वें स्थान पर रहीं. उनमें से प्रत्येक टीम को 1.87 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी.

हर एक मैच जीतने पर मिलेंगे 26 लाख रुपये

इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक मैच जीतने पर टीमों को 26 लाख रुपये अलग से मिलेंगे. टूर्नामेंट में कोई टीम सिर्फ एक मैच भी जीती है तो उसे 26 लाख रुपये अलग से मिलेंगे. वहीं 2 मैच जीतने वाली टीम को 52 लाख रुपये दिए जाएंगे. इस तरह टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका टीम पर पैसी की बारिश होने वाली है, क्योंकि दोनों टीमों मे सबसे ज्यादा मैच जीती हैं.