Advertisment

ICC Rule For Final : बारिश में धुला भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल मैच, तो कौन सी टीम जीतेगी ट्रॉफी?

IND vs SA Weather : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका का आमना-सामना होने वाला है. क्या आपको मालूम है कि अगर बारिश के चलते ये मैच वॉशआउट होता है, तो कौन सी टीम ट्रॉफी उठाएगी?

Advertisment
author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
T20 world cup 2024 final rain rule

T20 world cup 2024 final rain rule ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs SA Weather : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला 29 जून को बारबाडोज में खेला जाएगा. भारतीय टीम तीसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने उतरी है. जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार इस मुकाम पर पहुंची है. ऐसे में ये एक हाईवोल्टेज फाइनल होने वाला है. लेकिन, बारबाडोज में मैच के दौरान बारिश की काफी अधिक संभावना है. अब सवाल उठता है कि यदि फाइनल मैच वॉशआउट होता है, तो कौन सी टीम ट्रॉफी जीतेगी? आइए आपको बताते हैं कौन जीतेगा ट्रॉफी...

Advertisment

ICC ने रखा है फाइनल के लिए रिजर्व डे

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 29 जून, शनिवार को वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच खेला जाएगा. ये मैच बारबाडोज के वेदर प्रिडिक्शन पर गौर करें, तो शनिवार को यहां बारिश की काफी ज्यादा  संभावना हैं. 29 जून को सुबह 74% और रात को 42% बारिश के चांसेस हैं. ऐसे में बारिश इस मैच को प्रभावित कर सकती है. हालांकि, अच्छी बात ये है कि फाइनल मैच के लिए आईसीसी ने 30 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा है. भारत-साउथ अफ्रीका मैच यदि 29 जून को नहीं हो पाता है, तो 30 जून को ये मुकाबला खेला जा सकता है. 

कौन जीतेगा ट्रॉफी?

Advertisment

अब अगर फाइनल मैच की तारीफ 29 जून और फिर 30 जून यानि रिजर्व डे के दिन बारिश होती रहती है, तो चैंपियन कौन होगा? अगर आपके मन में भी ये सवाल आ रहा है, तो आपको बता दें, यदि भारत और साउथ अफ्रीका मैच बारिश में धुलता है, तो आईसीसी के नियम के मुताबिक दोनों ही टीमों को ज्वॉइंट विनर घोषित कर दिया जाएगा. जी हां, अगर बारिश या किसी और वजह से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच का रिजल्ट नहीं आ पाता है, तो दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें : Virat Kohli : 'जब 15 साल तक...' विराट पर उठे सवालों पर रोहित ने दिया करारा जवाब, ट्रोलर्स की हुई बोलती बंद

ये भी पढ़ें : Team India In Final : तीसरी बार फाइनल खेलेगी टीम इंडिया, जानें इससे पहले कब-कब खेला है खिताबी मुकाबला

Advertisment

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 sports news in hindi ind-vs-sa ICC international cricket council W Barbados Weather T20 world cup 2024 final rain rule final rain rule ind vs sa final rain rule india vs south africa rain rules what will happen if final match washed out
Advertisment
Advertisment