Birth Date Numerology: 19 तारीख को जन्में लोगों की खासियत और स्वभाव के बारे में जानें

Birth Date 19 Numerology: अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 19 तारीख को हुआ है तो आपका स्वभाव कैसा होगा और आपकी पर्सनेलिटी के हिसाब से आपको क्या करना चाहिए. आपका शुभ रंग क्या है आइए सब जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
19 Date of birth Numerology in Hindi

Numerology Number 19( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Birth Date 19 Numerology: जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 19 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 1 है. लेकिन ये नंबर 1, 1+9  से मिला है यानि 1 नंबर सूर्य का है तो 9 नंबर उनके सेनापति ग्रह का है. नंबर की बात करे तो 19 नंबर के लोग जीवन में जो भी करने की सोचते हैं उसके लिए उन्हें हमेशा कहीं ना कहीं से किसी ना किसी तरह की मदद मिल जाती है. उनका कोई काम नहीं रुकता.  19 तारीख को जन्में लोगों का स्वामी ग्रह सूर्य है जिस वजह से ये लोग साहसी और जिज्ञासु होते हैं. आइए जानते हैं 19 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों की खासियत और उनके स्वभाव के बारे में. 

सूर्य देव की विशेष कृपा
19 नंबर के लोगों का मूलांक 1 होता है जो सूर्य का नंबर है और सूर्य देव की विशेष कृपा के कारण इस तारीख को जन्मे जातक बड़े तेजस्वी और प्रतिष्ठावान होते हैं. ऐसे लोगों का हराना मुश्किल होता है. इनकी मानसिक शक्ति प्रबल होती है. हालांकि इन्हें समझना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन ये इतने आशावादी होते हैं कि हर तरह की स्थिति का सामना आसानी से कर लेते हैं. 

लीडरशिप क्वालिटी
19 नंबर के लोग अच्छे लीडर होते हैं. ये जहां जाते हैं वहां छा जाते हैं और इनकी तारीफें सब करते हैं.  इनका स्वभाव भी बड़ा उदार होता है. साथ ही 19 तारीख को जन्मे लोग दूसरों की भावनाओं की कद्र करना अच्छे से जानते हैं.

योजनाबद्ध तरीके से करते हैं काम
मूलांक 1 वाले लोगों में काम को योजनाबद्ध तरीके से करने की खासियत होती है. ये कुछ भी जल्दबाज़ी में नहीं करते. इन्हें जो भी काम दिया जाता है ये उसे पूरा करने का पहले प्लान बनाते हैं और उसपर काम करते हैं जिस वजह से इन्हे हर काम में सफलता भी मिलती है.

अच्छे जीवनसाथी
इन्हें अपने पार्टनर को अपने अनुसार चलाना ज्यादा अच्छा लगता है हालांकि ये अपने जीवनसाथी की सही बातों को सुनकर मानते भी हैं. लेकिन लीडरशिप क्वालिटी के कारण इन्हें लगता है कि लोग इनकी सुनें और ज्यादातर लोग इनकी सुनते भी हैं. 

सफल बिजनेसमैन
ये लोग दूसरों को अच्छे से और जल्द प्रभावित कर लेते हैं. इनमें अपनी बात मनवाने की शक्ति होती है. ऐसे लोग जब बिजनेस करते हैं तो हमेशा अपने फायदे की डील करने में सफल रहते हैं. 
शुभ दिन-  अंक ज्योतिष के अनुसार इन लोगों के लिए रविवार और सोमवार का दिन शुभ माना जाता है।
तो आपका जन्मांक अगर 19 नंबर है या फिर आपके किसी जानने वाले का जन्मदिन 19 तारीख को आता है तो ये सब बातें आप उनके साथ जरूर जोड़कर देख पाएंगे. 
इसी तरह की और जानकारी लेने के लिए आप हमारे साथ न्यूज़ नेशन पर यूं ही जुड़े रहिए. 

Source : News Nation Bureau

Numerology Astrology date of birth numerology Number 19 what is date of birth numerology
Advertisment
Advertisment
Advertisment