Advertisment

3 बर्तन जो खोल देंगे आपकी किस्मत, घर में होना होता है शुभ

मिटटी के बर्तन इंसान की सोई हुई किस्मत खोल सकते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार ये बात सच है. घर पर मिट्टी के बर्तनों का इस्तेमाल शुभ माना जाता है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
vcbfg

3 बर्तन जो खोल देंगे आपकी किस्मत, घर में होना होता है शुभ ( Photo Credit : file photo)

Advertisment

प्राचीन काल से ही मिट्टी के बर्तनों का इस्तेमाल होता आ रहा है. लगभग हर घर में आज भी मिटटी के बर्तनों का इस्तेमाल किया जाता है उसमे खाना खाया जाता है या तो पीतल के ग्लास में आज भी पानी पीया जाता है. हालांकि आज के समय में मिट्टी के बर्तनों की जगह प्लास्टिक या अन्य धातु से बने बर्तनों ने ले ली है. लेकिन आज भी सजावट के लिए ज्यादातर लोग मिट्टी से बनी चीजों का प्रयोग करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि मिटटी के बर्तन इंसान की सोई हुई किस्मत खोल सकते हैं.  वास्तु शास्त्र के अनुसार ये बात सच है. घर पर मिट्टी के बर्तनों का इस्तेमाल शुभ माना जाता है. माना जाता है कि ऐसा करने से पॉसिटिविटी  घर के अंदर आती है. आइये जानते हैं कि घर में किन 3 मिट्टी के बर्तनों का होना शुभ माना गया है. 

यह भी पढ़ें- मौत के घाट उतार देते हैं ये 4 काम, इन कामों को करने से बचें

मिट्टी का घड़ा-  मिट्टी का घड़ा रखने से सुख-समृद्धि घर आती है. मिट्टी का घड़ा हमेशा उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए. इसके साथ ही घड़े को कभी खाली नहीं छोड़ना चाहिए.  इसके होने से घर में सब सेहतमंद रहते हैं. 

मिट्टी का प्रतिमाएं-  पूजा स्थल पर मिट्टी से बनीं देवी-देवताओं की प्रतिमाएं रखना शुभ हता है. इसलिए घर के मंदिर में हमेशा मिट्टी से बनी देवी-देवताओं की मूर्ति रखनी चाहिए. इन प्रतिमाओं को हमेशा घर के उत्तर-पूर्व दिशा या दक्षिण-पश्चिम दिशा में ही रखना चाहिए.

मिट्टी का दीपक- आज के समय में पूजा स्थल पर मिट्टी के दीपक का बहुत कम लोग इस्तेमाल करते हैं. मिट्टी के दीपक की जगह धातु से बने दीपक का इस्तेमाल होता है. मिट्टी से बने दीपक को घर पर जलाना शुभ होता है. इससे घर में लक्ष्मी आती है. 

यह भी पढ़ें- राशि अनुसार कौन सी धातु बना देगी आपको मालामाल, जानिए पूरी जानकारी

Source : News Nation Bureau

vastu shastra vastu tips for money astro gyaan rashifal astrology in hindin
Advertisment
Advertisment
Advertisment