आपका आज का दिन क्या खास लेकर आया है. क्या कुछ नया होने वाला है आपकी जिंदगी में. भाग्य के सितारे किन कामों के होने में दे रहे हैं साथ. किन राशि वाले जातकों के लिए होगा आज बसंत पंचमी का दिन नया घर खरीदने एवं नए घर में गृह प्रवेश के लिए सर्वश्रेष्ठ और किन राशी वाले जातकों को नई वस्तु को धारण करने से रहना होगा दूर और कौन से उपाय करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. ये सारी जानकारी आपको दे रहे हैं हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद त्रिपाठी. तो आइये जानते हैं आज 5 फरवरी का राशिफल.
यह भी पढ़ें: बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को अर्पित करें ये चीज़ें, जीवन से दूर हो जाएंगी सारी समस्याएं
मेष (Aries): अगर आप नया कार्य करने जा रहे हैं तो आपको नयी राह मिलेगी. आपको समस्याओं से निपटने के लिए सहारे की जरूरत होगी. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां उभरेंगी.
सावधानी: जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें.
उपाय: हनुमान जी की अराधना करें. ॐ घृणि सूर्याय नमः मंत्र का नियमित 3 माला जप करे.
शुभ अंक: 3
शुभ रंग: केसरिया
लक मीटर: 9
वृषभ (Taurus): यदि आप कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हैं, तो संघर्ष व परेशानियों का सामना कर पाएंगे व उनका अंत होगा. धन हानि हो सकती है. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेंगे.
सावधनी: लक्ष्य के प्रति केंद्रित होकर कार्य करे.
उपाय: सफेद बस्त्र का दान करें. असहाय को भोजन करावे लाभप्रद रहेगा.
शुभ अंक: 7
शुभ रंग: डार्क नीला
लक मीटर: 8
मिथुन (Gemini): जीवनचर्या काफी व्यस्ततम रहेगी. यात्राओं का जोर रहेगा. खर्च की अधिकता रहेगी. विरोधी प्रबल रहेंगे. नौकरी, व्यवसाय या स्थान परिवर्तन की संभावना है.
उपाय: हरा चारा व मटर गाय को खिलाएं. अपनी बहन को हरे रंग का वस्त्र उपहार में दे. आपके लिए लाभप्रद रहेगा.
शुभ अंक:9
शुभ रंग: लाईट हरा
लक मीटर: 7
कर्क (Cancer): इस माह आप चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हो जाएंगे. आप खुद को पहले से कहीं ज्यादा मुक्त महसूस करेंगे और अपनी पसंद का काम करेंगे.
सावधानी: न तो किसी को तनाव दे एवम न तो तनाव ले.
उपाय: किसी गरीब व असहाय को दूध पिलावें एवं वस्त्र दान करें.
शुभ अंक: 4
शुभ रंग: ऑफ व्हाइट
लक मीटर: 8
सिंह (Leo): कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा प्रोन्नति मिलने, नया व्यवसाय शुरू करने तथा अच्छी नौकरी मिलने के भी योग हैं.
सावधानी: मध्यम मार्ग अपनावें
उपाय: दाल भरी पूड़ी गौ शाला में दान करें
शुभ अंक: 5
शुभ रंग: लाल
लक मीटर: 6
कन्या (Virgo): आप जो चीज हासिल करना चाहते हैं, उसे पाने के लिए आप पूरी शिद्धत से प्रयास करेंगे तथा सफलता हासिल करेंगे. आप व्यवसाय करने की विशेषता और
हुनर हासिल करेंगे.
सावधानी: अपनी योजनायें गुप्त रखे
उपाय: हरा चारा दान एवं गौ शाला में मटर गाय को खिलायें.
शुभ अंक: 3
शुभ रंग: हल्का आसमानी
लक मीटर: 8
तुला (Libra): आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आ सकती है. कोई भावनात्मक रूप से ठेस भी पहुंचा सकता है. आत्माभिव्यक्ति का सुख मिलेगा.
सावधानी: आय व्य्य पर नियंत्रण रखें.
उपाय: मोती या सफेद बस्त्र का दान करें.
शुभ अंक: 2
शुभ रंग: नीला
लक मीटर: 8
वृश्चिक (Scorpio): प्रेम, रोमांस तथा निजी और रचनात्मक मोर्चे पर यह समय गतिविधियों से भरपूर रहेगा. रूचि के अनुसार निजी हितों से संबंधित कामों, शोध तथा अध्ययन जैसे कार्यों को कर सकते हैं. समय सानंद व्यतीत होगा.
सावधानी: लेंन देन करने में सावधानी बरते.
उपाय: श्री हनुमानजी अराधना करें. चोला अर्पित करें. शमी का पत्ता भगवान शनिदेव को स्मरण करते हुऐ अर्पित करे. मंत्र: ॐ सं शनैश्चराय नमः 24 बार जप करे.
शुभ अंक: 1
शुभ रंग: केसरिया
लक मीटर: 7
धनु (Sagittarius): किसी अनहोनी का भय रहेगा. मन में तरह-तरह की शंकाएं व्याप्त रहेंगी. व्यापार, नौकरी व पढ़ाई में शानदार सफलता से खुशी का एहसास होगा. आनंद, खुशी और उल्लास ये शीघ्र ही जीवन में प्रवेश करेंगे.
सावधानी: मध्यम मार्ग अपनावें. विवाद से बचे
उपाय: पीला बस्त्र दान करें. गाय को चने भरी पूरी खिलावे
शुभ अंक: 2
शुभ रंग: वैगनी
लक मीटर: 6
मकर (Capricorn): अनावश्यक वाद-विवाद में उलझे रहेंगे. जोखिम भरे निवेश करने से बचे. इस दौरान आप भविष्य की योजना बना सकते हैं. परिवार वालों को पूरा समय देंगे.
सावधानी: मुकदमे इत्यादि से बचे
उपाय: काला तिल दान करें. शमी के पत्ते को समर्पित करी. ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का जप 24 बार अवश्य करे.
शुभ अंक: 4
शुभ रंग: सफेद
लक मीटर: 7
कुंभ (Aquarius): आप अपने जीवन का एक अध्याय समाप्त कर नए अध्याय की शुरूआत करेंगे. जमीन-जायदाद और वाहन संबंधी सभी प्रकार के मामलों के लिए अच्छा माह साबित होगा. विदेशों में भी सम्पत्ति प्राप्त करने की सम्भावना.
उपाय: काली गाय को चारा खिलावें. आज आप शमी का पत्ता आर्पित करे. आपको धन लाभ होगा.
शुभ अंक: 8
शुभ रंग: सीग्रीन
लक मीटर: 8
मीन (Pisces): आमतौर पर अच्छा स्वास्थ्य आपको प्रसन्न और कुशल बनाएगा. दोस्तों, रिश्तेदारों, परिवार की बजाय कामकाजी और पेशेवर दोनों ही तरह के सम्बन्ध आपके लिए महत्वपूर्ण होंगे.
उपाय: पीला बस्त्र सुहागन को दान करें
शुभ अंक: 9
शुभ रंग: पीला
लक मीटर: 9