Advertisment

हर दिन के अनुसार लगाएं तिलक, होंगे ये फायदे

हर दिन जैसे किसी न किसी देवी देवताओं को समर्पित है. वैसे ही तिलक के लिए भी मान्यताएं हैं. चलिए आज आपको बताते हैं किस दिन आपको कौन सा तिलक लगाना चाहिए.

author-image
Nandini Shukla
New Update
cghcv

हर दिन के अनुसार लगाएं तिलक( Photo Credit : lifeberrys. com)

Advertisment

हिन्‍दू मान्‍यताओं के अनुसार हर दिन किइस न किसी देवी देवताओं का होता है. जहां ज्योतिष शास्त्र में हर एक चीज़ का वर्णन है वहीं देवी देवताओं के अनुसार कई सारी चीज़ें भी जुड़ी हुई हैं. देवी या देवता की पूजा तभी संपन्‍न मानी जाती है जब पूजा विधि-विधान से की जाए. पूजा के दौरान माथे पर भगवान के नाम का तिलक लगाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तिलक का महत्व भी हर एक दिन का अलग होता है. हर दिन जैसे किसी न किसी देवी देवताओं को समर्पित है वैसे ही तिलक के लिए भी मान्यताएं हैं. चलिए आज आपको बताते हैं किस दिन आपको कौन सा तिलक लगाना चाहिए. 

यह भी पढे़ं- तेल से भी चमक सकती है किस्मत, जानें आपके लिए कौन सा तेल है बेहतर

माथे पर तिलक लगाने के नियम 

सोमवार -

सोमवार को शिव जी का दिन माना जाता है.  इस दिन सफेद चंदन, विभूति या फिर भस्म का तिलक लगाना चाहिए. ऐसा करने से भोलेनाथ अत्‍यंत प्रसन्‍न होते हैं और सारे काम बनते चले जाते हैं. 

मंगलवार -

मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है।  इस दिन लाल चंदन या चमेली के तेल में घुला हुआ सिंदूर का तिलक लगाने की परंपरा है. ऐसा करने से कोई भी संकट आपके पास नहीं आएगा. 

बुधवार -

बुधवार का दिन गणेश जी का दिन होता है. इस दिन सूखे सिंदूर का तिलक किया जाता है. 

गुरुवार-

गुरुवार को भगवान विष्‍णु  की पूजा की जाती है. इस दिन सफेद चंदन की लकड़ी को पत्थर पर घिसकर उसमें केसर मिलाकर तिलक लगाया जाता है. इससे धन से जुड़ी समस्या दूर होती है. 

शुक्रवार-

शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस दिन लाल चंदन का तिलक लगाया जाता है. ये करने से माँ लक्ष्मी की कृपा बानी रहती है और धन से जुड़ी होती. 

शनिवार- 

शनिवार भैरव, शनि और यमराज का दिन है. इस दिन के ग्रह स्वामी शनि हैं. इस दिन विभूती, भस्म या लाल चंदन लगाने से भैरव प्रसन्न होते हैं. 

रविवार- 

रविवार सूर्यदेव को समर्पित है. इस दिन के ग्रह स्वामी सूर्य हैं, इस दिन लाल चंदन या रोली का तिलक लगाना चाहिए. ऐसा करने से मान-सम्मान बढ़ता है. 

यह भी पढे़ं- राशि अनुसार कौन से बर्तन का प्रयोग करके चमकेगी किस्मत, जानें यहां

Source : News Nation Bureau

Astrology Zodiac Signs astro tilak astro tilak
Advertisment
Advertisment