Hair Fall Tips in Astro: आपके ग्रहों का आपसे डायरेक्ट कनेक्शन होता है. ग्रह शुभ स्थिति में है तो आपको शुभ फल मिलेंगे और यही ग्रह अगर अशुभ स्थिति में है तो आपके साथ कुछ भी मंगल नहीं होगा. ये अंमगल नौकरी, शादी, घर से ही जुड़ा नहीं बल्कि आपकी सेहत और सौंदर्य से जुड़ा भी होता है. ज्योतिष्शास्त्र में आपके शरीर में आने वाले बदलावों के बारे में बताया गया है. जिन लोगों के बाल अचनाक झड़ने लगते हैं और लाख जतन के बाद भी नहीं रुकते उन्हें अपनी कुंडली सबसे पहले किसी अच्छे पंडित को दिखानी चाहिए. जी हां, ये हंसने की बात नहीं बल्कि गंभीर समस्या है जिसका समाधान आपको एक विद्वान पंडित ही बता सकता है. पंडित हमारे ग्रहों की दशा देखकर ये बताते हैं कि हमारे साथ कुछ भी अंमगल होने का असली कारण क्या है. ऐसे में आपकी कुंडली में बाल झड़ने के लिए भी कुछ ग्रह कारक होते हैं. तो आइए जानते हैं कुंडली में किन ग्रहों के दुष्प्रभाव से आपके बाल झड़ते है.
बाल झड़ने के कारण
अगर आपकी कुंडली में सूर्य छठे या आठवें भाव मे होता है तो आप समझ लें कि ये आपके बाल झड़ने का कारण बन रहा है. इसके उपाय भी हम आपको बताएंगे. इसी तरह अगर आपकी कुंडली में सूर्य पर राहु की दृष्टि होती है तो भी बाल झड़ने की समस्या से ये लोग जूझते हैं. शनि नीच राशि में हो या कुंडली के छठे, आठवें भाव में मौजूद हो तो भी व्यक्ति के बाल झड़ने लगते हैं. इस समस्या का समाधान भी है. यदि बुध ग्रह छठे या आठवें भाव में हो या फिर नीच राशि में हो तो भी ऐसे व्यक्तियों के बाल तेजी से झड़ते हैं.
अगर किसी ग्रह दोष के कारण आपके बाल झड़ रहे हैं तो आपको कुंडली के उन ग्रह दोषों को दूर करने के लिए क्या उपाय करना चाहिए ये भी जान ले
उपाय
सूर्य के दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए रोज तांबे के पात्र से सूर्य देव को जलअर्पित करें. इसके अलावा आप सूर्य को मजबूत बनाने के लिए अनामिका उंगली में तांबे का छल्ला भी पहन सकते हैं. रोज़ाना पक्षियों को दाना डालने से भी राहु की स्थिति सुधरती है और आपके बालों की सुंदरता भी बढ़ती है. शनिवार को साबुत उड़द दाल का दान करने से कुंडली में बुरे भाव में बैठा शनि भी शुभ फल देने लगता है. इसके अलावा आप शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर सरसों के तेल का दिया जला सकते .
अगर ग्रह दोष है तो बाल झड़ने की समस्या को दूर करने के मंत्र - ॐ राम राहवे नमः
तो बाल झड़ने के कारण और उपायों के बारे में ज्योतिष शास्त्र में क्या कहा गया है ये आपने जान लिया अगर आपको इस तरह की समस्या है तो उसका समाधान भी है परेशान होने की जरुरत नहीं है. इस स्टोरी में लिखे कारण और उपाय ज्योतिषि हैं हम इनकी पुष्टी नहीं करते
इसी तरह की और स्टोरी पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए
Source : News Nation Bureau