Advertisment

Chandra Grahan 2023:  साल का पहला चंद्र ग्रहण इन राशियों के लिए शुभ, नौकरी में पदोन्नति के योग

साल का पहला चंद्र दिनांक 05 मई दिन शुक्रवार को लगेगा.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Chandra Grahan 2023

Chandra Grahan 2023( Photo Credit : social media )

Chandra Grahan 2023 : साल का पहला चंद्र दिनांक 05 मई दिन शुक्रवार को लगेगा. वहीं इसी दिन बुद्ध पूर्णिमा भी है. इस बार चंद्र ग्रहण तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लगेगा. इस बार चंद्र ग्रहण की अवधि कुल 04 घंटे 15 मिनट की है. बता दें, इस बार चंद्र ग्रहण 08 बजकर 44 मिनट से लेकर मध्य रात्रि 01 बजकर 02 मिनट तक रहेगा. चंद्र ग्रहण का सूतक काल 09 घंटे पहले से लग जाता है. हालांकि भारत में चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं है. ये उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा. अब ऐसे में चंद्र ग्रहण कुछ राशि के जातकों के लिए शुभ माना जा रहा है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में साल का पहला चंद्र ग्रहण किन राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है, इसके बारे में विस्तार से बताएंगे. किन्हें नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं. 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Buddha Purnima 2023 : इस दिन बन रहा है दुर्लभ संयोग, इस विधि से करें पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

चंद्र ग्रहण इन 3 राशियों के लिए है शुभ

1. मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए चंद्र ग्रहण शुभ फलदायी साबित होगा. परिवार की तरफ से आपको अच्छी खबरें सुनने को मिल सकती है. जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने से बचें. आर्थिक पक्ष में मजबूती आएगी. किसी के साथ मनमुटाव हो सकता है. इसलिए आप शांति से काम लें. आपके लिए ये समय धन लाभ लेकर आया है. 

2. सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए चंद्र ग्रहण सफलता लेकर आया है. धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. निवेश करने के लिए समय बहुत शुभ है. आपको कहीं से कोई खुशखबरी मिल सकती है. परिवार वालों के साथ आपके संबंध अच्छे होंगे. मेहनत से सभी काम पूरे होंगे. 

3. मकर राशि 

मकर राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण आर्थिक स्थिति में सुधार लेकर आया है. आपको आपका धन वापस मिलेगा. करोड़पति बनने के योग हैं. मेहनत से सफलता हासिल होगी. अगर आप लंबे समय से नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो ये समय आपके लिए बहुत अच्छा है. 

4. कन्या राशि 

कन्या राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण सभी समस्याओं का समाधान लेकर आया है. बिजनेस में आपको लाभ होगा. करियर में बदलाव देखने को मिल सकता है. नई प्रॉपर्टी खरीदने के योग बन रहे हैं. नौकरी में पदोन्नति होने की संभावना है. 

जानें कहां-कहां दिखेगा चंद्र ग्रहण

साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. यह चंद्र ग्रहण यूरोप, मध्य एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, अटलांटिक, हिंद महासागर और जैसी जगहों पर दिखाई देगा. साथ ही यह चंद्र ग्रहण रात 8 बजकर 44 मिनट से लेकर मध्य रात्रि करीब 1 बजकर 02 मिनट तक रहेगा. 

Chandra Grahan 2023 news nation videos Chandra Grahan 2023 date solar eclipse 2023 Chandra Grahan 2023 in india Chandra Grahan 2023 dos Chandra Grahan 2023 rashifal Chandra Grahan 2023 sutak kaal news nation live
Advertisment
Advertisment