Advertisment

Chandra Grahan 2023: इस साल का पहला चंद्र ग्रहण इन राशियों के जीवन में लाएगा परिवर्तन, जानें क्या पड़ेगा प्रभाव

दिनांक 05 मई दिन शुक्रवार को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है.

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Chandra Grahan 2023

Chandra Grahan 2023( Photo Credit : social media )

Advertisment

Chandra Grahan 2023: दिनांक 05 मई दिन शुक्रवार को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण उपच्छाया होगा. जो तुला राशि में स्वाति नक्षत्र में लगेगा और इसका अंत विशाखा नक्षत्र में होगा. चंद्र ग्रहण की शुरुआत रात 08:45 मिनट से लेकर इसका समापन देर रात 01 बजे होगा. चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले से ही लग जाता है, लेकिन यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं रहेगा. अब चंद्र ग्रहण पर 12 साल बाद मेष राशि में सूर्य, बुध, गुरु और राहु मिलकर चतुर्ग्रही योग का निर्माण कर रहे हैं. जिससे कई राशियों पर इसका असर देखने को मिलेगा. लेकिन कुछ राशियां ऐसी भा हैं, जिनपर इसका अशुभ असर पड़ेगा. इसलिए आपको सावधान रहने की आवश्यकता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि चंद्र ग्रहण किन राशि वालों के लिए शुभ है और किन राशि वालों के लिए अशुभ है. 

ये भी पढ़ें - Buddha Purnima 2023 : बुद्ध पूर्णिमा को पड़ रहा है चंद्र ग्रहण, जानें किन बातों का रखें खास ध्यान

इन राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण है शुभ 

1. मिथुन राशि 
मिथुन राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण आर्थिक तौर से शुभ साबित होगा. पैसों की परेशानी दूर होगी. आपको रूका हुआ धन वापस मिलेगा. जो जातक लंबे समय से नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए समय बहुत शुभ है. आपकी अच्छी नौकरी के ऑफल मिलेंगे. 

2. सिंह राशि 
सिंह राशि वालों के लिए साल का पहला चंद्र ग्रहण शुभ फलदायी साबित होगा. आपकी नए योजनाएं काम आएंगी. आप जिस भी काम को करेंगे, उसमें आपको सपलता मिलेगी. सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा. नौकरी और कारोबार में तरक्की मिलने की संभावना है. 

3. धनु राशि 
धनु राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण धन संपत्ति में लाभ लेकर आया है. नौकरी पेशा लोगों को प्रोमोशन होने की संभावना है. संतान पक्ष को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलने की संभावना है. बिजनेस में उन्नति होगा. 

4. मकर राशि
मकर राशि वाले जातकों के लिए चंद्र ग्रहण नौकरी के लिहाज से शुभ माना जा रहा है. आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. आपको भौतिक सुख का पूरा लाभ होगा. कार्यस्थल पर आपकी तारीफ हो सकती है. 

चंद्र ग्रहण इन राशि वालों के लिए अशुभ 

1. मेष राशि 
मेष राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण अशुभ माना जा रहा है. धन के मामले में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है. मन में चंचलता बढ़ेगी. वाद-विवाद की स्थिति पैदा होगी. आपके बनते काम बिगड़ सकते हैं. 

2. वृष राशि 
वृष राशि वाले जातकों के लिए चंद्र ग्रहण वाणी पर संयम लेकर आया है. छोटी-छोटी बातों पर बहस करने से बचें. परिवार के साथ मतभेद हो सकता है. मन को शांत रखें और विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें. 

3. कर्क राशि 
कर्क राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण सेहत पर बुरा असर लेकर आया है. स्वास्थ्य में लापरवाही करने से बचें. नौकरीपेशा लोगों के काम में अड़चनें आ सकती है. बुद्धि का उपयोग ठीक ढंग से करें. 

news nation videos news nation live news nation live tv यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Lunar Eclipse 2023 Chandra Grahan 2023 upchaya chadra grahan 2023 Chandra Grahan 2023 date Chandra Grahan 2023 good effect Chandra Grahan 2023 chaturgrahi yoga
Advertisment
Advertisment
Advertisment