सितंबर 2019 आपके लिए क्या खास लेकर आ रहा है. क्या कुछ नया होने वाला है आपकी जिंदगी में. भाग्य के सितारे किन कामों के होने में दे रहे हैं साथ. किस दिन आपको रहना हो सावधान और किस दिन आपके सितारे हैं प्रबल? ये सारी जानकारी आपको दे रहे हैं हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद त्रिपाठी. तो आइये जानते हैं मिथुन राशि के जातकों का सितंबर माह का भविष्यफल..
मिथुन (Gemini Horoscope September 2019) : इस महीने आपकी कुंडली में मिथुन राशि के राहु पहले घर में रहेंगे. मंगल, शुक्र, सूर्य और बुध चौथे भव में रहेंगे. ये ग्रह अपना घर भी इस महीने बदलेंगे. गुरु 7वें और शनि-केतु 8वें स्थान में रहेंगे. मिथुन राशि के लोग इस महीने भाग्य भरोसे नहीं रहें. यह महीना आपके मान-सम्मान एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आ रहा है. व्यवसाय को लेकर परेशानी रहेगी धैर्य बनाएं रखें यूं माने इस समय आपकी धैर्य की परीक्षा हो रही है अतः अपने को संयमित रखे आपके सभी कार्य पुरे हो जाएंगे. यदि आशा के अनुरूप लाभ चाहते हैं तो पारिवारिक सहयोग अत्यंत आवश्यक होगा. अपने परिवार के सहयोग से आप आर्थिक प्रगति होगी.
यह भी पढ़ेंः Taurus Horoscope September 2019: वृषभ राशि वालों के लिए कैसा होगा सितंबर 2019
बिजनेस में इस महीने उधार देने से बचें नहीं तो पैसा फंसने का पूरा चांस है. व्यवसाय को लेकर परेशानी रहेगी धैर्य बनाएं रखें यूं माने इस समय आपकी धैर्य की परीक्षा हो रही है अतः अपने को संयमित रखे आपके सभी कार्य पूरे हो जाएंगे. दिनांक 10 के बाद अचानक लाभ होगा परंतु किसी भी प्रकार के लेनदेन करते समय विशेष सावधानी रखें.
यह भी पढ़ेंः मेष राशि वालों का कैसा रहेगा सितंबर, देखें पूरे महीने का राशिफल
व्यापार में अचानक आर्थिक लाभ होते होते रह जाएगा.आय में गिरावट हो सकती है. 3 तारीख से कार्यों में सुधार आएगा एवं आय में वृद्धि होने के आसार है. अटका हुआ धन मिलेगा. वहीं महीने के मध्य में आर्थिक पक्ष कमजोर रहेगा. कोई बड़ा लाभ होता नहीं दिख रहा है.
यह भी पढ़ेंः इस देश की महिलाओं को शादी के लिए नहीं बतानी होगी वर्जिनिटी
इस महीने नौकरी में आय सामान्य रहेगी. कार्यस्थल पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन जैसे-जैसे समय गुजरतर जाएगा आपकी तकलीफें कम होती जाएंगी. 12 से नौकरी में सुधार होगा एवं व्यापार उत्तम रहने की संभावना बनेगी. महीने के अंत तक आप कुछ अच्छी स्थिति में आ जाएंगे.
परिवार में सहयोग और सम्मान मिलेगा. घर के लोगों का व्यवहार आपके पक्ष में रहेगा. भाइयों का जहां साथ मिलेगा वहीं मित्र धोखा दे सकते हैं. जीवन साथी सहयोग व सानिध्य मिलने से आप इस महीने सूकून का अनुभव करेंगे. परिवार का साथ मिलेगा एवं घूमने जाने का मौका मिलेगा. ससुराल पक्ष में कोई मांगलिक आयोजन हो सकता है. प्रेमियों के लिए समय संभलकर रहने वाला होगा.
अशुभ दिनः 1, 2, 10, 11, 20, 21, 28, 29
शुभ योग
- 1 से 28 तक बुध आदित्य योग और लक्ष्मी नारायण योग
- 28 और 29 को महालक्ष्मी योग
- 5-6 को गजकेसरी योग
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो