Hindu Navvarsh 2023 : पंचक में शुरू होगा हिंदू नववर्ष , इन 5 राशि वालों पर पड़ेगा प्रभाव

हिंदू नववर्ष दिनांक 22 मार्च दिन बुधवार से शुरु होगा.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Hindu Navvarsh 2023

Hindu Navvarsh 2023( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Hindu Navvarsh 2023 : हिंदू नववर्ष दिनांक 22 मार्च दिन बुधवार से शुरु होगा. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से विक्रम संवत 2080 शुरु हो रहा है, इसके पहले दिन राजयोग, गजकेसरी योग, नवपंचम राजयोग बन रहा है. इसका प्रारंभ दिन बुधवार यानि कि कल से हो रहा है. जिससे इस नए साल के राजा बुध हैं और उनके मंत्री शुक्र देव हैं. अब ऐसे में मीन राशि में गुरु, बुध और चंद्रमा विराजमान रहेंगे. जबकि शनि अपनी ही राशि कुंभ में विराजमान रहेंगे. इसके प्रारंभ में उत्तर भाद्रपद नक्षत्र है. तो ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख में नए विक्रम संवत 2080 में 5 ऐसे राशियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें करियर,सेहत, आर्थिक पक्षपर इसका प्रभाव पड़ेगा. 

ये भी पढ़ें - Navratri 2023 : नवरात्रि के नौ दिन करें इन मंत्रों का जाप, सभी काम होंगे सिद्ध

इन 5 राशियों को रहना होगा सावधान 

1. मेष राशि 
मेष राशि के जातकों के लिए हिंदू नववर्ष सोच-विचार लेकर आया है. आपका बिजनेस के मामले में कई बड़े फैसले ले सकते हैं. जोखिम वाले काम से बचकर रहें. अपने खानपान और दिनचर्या का खास ध्यान रखें. किसी भी परेशानी को नजरअंदाज न करें. आपकी सेहत खराब होने की संभावना है. आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. अधिक उत्साहित होने से बचें. 

2. वृष राशि 
वृष राशि के जातकों के लिए हिंदू नववर्ष शुभ रहने वाला है, लेकिन आपको फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखना है. आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. उधार लेन-देन से बचें. नौकरीपेशा लोगोंको अपने काम पर फोकस करने की जरूरत है. आपके काम में कई समस्याएं आ सकती हैं. इसलिए सावधान रहें. 

3. वृश्चिक राशि 
वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए हिंदू नववर्ष सावधानी लेकर आया है. वाहन ध्यान से चलाएं,लरना दुर्घटना का योग बन रहा है. अपनी वाणी पर संयम रखें. वाद-विवाद में पड़ने से बचें. आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है. किसी से उधार लेने से बचें. 

4. मकर राशि 
मकर राशि वाले जातकों के लिए हिंदू नववर्ष कष्टदायी साबित हो सकता है. आपके ऊपर शनि का प्रभाव रहेगा. किसी भी काम को उत्साह में न करें. कहीं निवेश करने से बचें. पैसे के मामले में आपको हानि हो सकता है. अभी कोई भी ऐसा काम न करें, जहां आपके पैसे लगे, क्योंकि इस समय धनहानि होने की संभावना है. 

5. कुंभ राशि 
कुंभ राशि वालों के लिए हिंदू नववर्ष आपको परेशान कर सकता है. बैंक के कर्ज से आप परेशान रहेंगे. परिवार में वाद-विवाद हो सकता है. पारिवारिक जीवन में तनाव हो सकता है. दुर्घटा की आशंका है, इसलिए वाहन संभलकर चलाएं,तो ही बेहतर होगा. 

news nation videos news nation live news nation live tv navratri 2023 Chaitra Navratri 2023 Chaitra Navratri 2023 Ghatasthapana Happy Chaitra Navratri 2023 navratri pujan niyam
Advertisment
Advertisment
Advertisment