Holi 2023 : हिंदू धर्म में होली का त्योहार रंगों के साथ उमंग और उत्साह लेकर आता है. ऐसी मान्यता है कि रंग जितना सकारात्मक प्रभाव का संचार करता है, उतना ही नकारात्मक प्रभाव का संचार भी करता है. होली के रंग सुख, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, राशिनुसार रंगों का चुनाव करना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि होली के रंगों का कनेक्शन सीधा हमारे भाग्य से होता है. आपको बता दें, इस बार होली 8 मार्च को है. अब ऐसे में होली के रंगों का चुनाव करना बेहद जरूरी है.इससे न तो आपको केवल ग्रह दोष से छुटकारा मिलता है, बल्कि आपकी किस्मत भी खुल जाती है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि होली के दिन आपको अपनी राशि के अनुसार किन रंगों से होली खेलनी चाहिए, जिससे आपको शुभ फल की प्राप्ति हो.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips Of Rose : आर्थिक तंगी से हैं परेशान, तो गुलाब के फूलों से जुड़े इन उपायों को अपनाएं
राशिनुसार करें इन रंगों का प्रयोग
1. मेष राशि
मेष राशि के जातकों के स्वामी मंगल हैं. इसलिए मंगल का रंग लाल माना जाता है. इसलिए आपको होली के दिन लाल गुलाल से होली खेलनी चाहिए.
2. वृष राशि
वृष राशि के जातकों के स्वामी शुक्र हैं, इसलिए वृष राशि वालों सफेद रंग से होली खेलनी चाहिए, इसके अलावा आप गुलाबी रंग का भी प्रयोग कर सकते हैं.
3.मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के स्वामी बुध हैं और बुध का रंग हरा माना जाता है, इसलिए आपको होली हरे रंग के गुलाल से खेलनी चाहिए.
4.कर्क राशि
कर्क राशि वालों के स्वामी चंद्रमा हैं, इसलिए इन लोगों को सफेद रंग से होली खेलनी चाहिए. सफेद रंग से खेलना अगर मुश्किल है, तो आप किसी भी रंग में थोड़ा दूध मिक्स करके खेल सकते हैं.
5.सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के स्वामी सूर्यदेव हैं. ऐसे लोगों को लाल, पाले या फिर नारंगी रंग से होली खेलनी चाहिए.
6.कन्या राशि
कन्या राशि वालों के स्वामी बुध हैं. इसलिए आपको होली के दिन हरे रंग के साथ नारंगी रंग से होली खेलनी चाहिए.
7.तुला राशि
तुला राशि के जातकों के स्वामी शुक्र हैं और शुक्र का रंग सफेद और गुलाबी है. इसलिए आप सफेद और गुलाबी रंग से होली खेलें.
8.वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के स्वामी मंगल हैं और मंगल का रंग लाल है. इसलिए आपको लाल रंग से होली खेलनी चाहिए.
9.धनु राशि
धनु राशि वालों के स्वामी बृहस्पति हैं और बृहस्पति का रंग पीला होता है. इसलिए आपको पीले रंग से होली खेलनी चाहिए.
10.मकर राशि
मकर राशि वालों के स्वामी शनिदेव हैं और शनिदेव का रंग काला या फिर नीला है. इसलिए आपको नीले रंग से होली खेलनी चाहिए.
11.कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के स्वामी भी शनिदेव हैं, इसलिए आपको इस दिन नीले रंग से होली खेलनी चाहिए.
12. मीन राशि
मीन राशि के जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं और बृहस्पति का रंग पीला माना जाता है. इसलिए आप पीला या फिर नारंगी रंग से होली खेल सकते हैं.