Holika Dahan 2023 : हर फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन मनाया जाता है. उसके बाद चैत्र कृष्ण की प्रतिपदा को रंगोत्सव यानि कि होली मनाई जाती है. आपको बता दें, इस साल दो पूर्णिमा होने से होली दिनांक 08 मार्च को मनाई जाएगी. अब इस बार फाल्गुन पूर्णिमा तिथि का आरंभ दिनांक 06 मार्च को दोपहर में होगा. वहीं शनि 30 साल के बाद अपने ही राशि कुंभ में त्रिग्रही योग बना रहे हैं,होली पर ग्रहों की ऐसी स्थिति पूरे 30 साल के बाद बनते दिखाई दे रही है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि होलिका दहन के दिन राशिनुसार किन लकड़ियों को होलिका की अग्नि में उपयोग करना चाहिए.
ये भी पढ़ें - GajLaxmi RajYog 2023 : इस दिन होगा गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण, 3 राशियों के अच्छे दिन होंगे शुरु
होलिका दहन के दिन राशिनुसार करें इन लकड़ियों का उपयोग
1. मेष राशि
मेष राशि वाले जातकों को होलिका दहन के समय खैर की लकड़ी का उपयोग करना चाहिए.
2.वृष राशि
वृष राशि वाले जातकों को होलिका दहन के समय गूलर की लकड़ी का उपयोग करना चाहिए.
3.मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों को होलिका दहन के दिन अपामार्ग की लकड़ी का उपयोग करना चाहिए.
4.कर्क राशि
कर्क राशि वाले जातकों को होलिका दहन के दिन पीपल की लकड़ी का उपयोग करना चाहिए.
5. सिंह राशि
सिंह राशि वाले जातकों को होलिका दहन के दिन खैर की लकड़ी का उपयोग करना चाहिए.
6.कन्या राशि
कन्या राशि वाले जातकों को होलिका दहन के दिन अपामार्ग की लकड़ी का उपयोग करना चाहिए.
7.तुला राशि
तुला राशि वालों को होलिका दहन के दिन गूलर की लकड़ी का उपयोग करना चाहिए.
8.वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को होलिका दहन के दिन खैर की लकड़ी का इस्तेमाल करना चाहिए.
9.धनु राशि
धनु राशि वालों को होलिका दहन के दिन पीपल की लकड़ी का उपयोग करना चाहिए.
10.मकर राशि
मकर राशि वालों को होलिका दहन के दिन गूलर की लकड़ी का उपयोग करना चाहिए.
11. कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को होलिका दहन के दिन खैर की लकड़ी का उपयोग करना चाहिए.
12.मीन राशि
मीन राशि वाले जातकों को होलिका दहन के दिन पीपल की लकड़ी का उपयोग करना चाहिए.
इन उपायों को होलिका दहन के दिन करें
1.होलिका दहन के दिन नारियल, पान और सुपारी भेंट करें, इससे आपको जल्द सफलता प्राप्त होगी.
2.घर कलेश से छुटकारा पाने के लिए होलिका की अग्नि में आटा और जौ चढ़ाएं.
3.भय और कर्ज मुक्ति के लिए नरसिंह स्त्रोत का पाठ करें.
4.अगर आपके नौकरी में किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो होलिका की जलती अग्नि में नारियल प्रवाहित कर दें.
5.होलिका दहन के दूसरे दिन राख को रुमाल में बांधकर पैसों की जगह पर रख दें, इससे आपकी आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी.
6.अगर आप लगातार बीमारी से परेशान हैं, तो होलिका की राख को सोने वाले जगह पर छिड़क दें. इससे जरूर लाभ होगा.