पूजा पाठ हवन करने से मन को ही नहीं बल्कि दिमाग को भी शांति मिलती है. रोज़ मंदिर जाएं ये भी कभी कभी संभव नहीं हो पाता. लोग घर पर मंदिर स्थापित करते हैं ताकि घर में और ज़िन्दगी में भी भगवान के आशीर्वाद से सुख और शांति बनी रहे. उसी के साथ घर में संपत्ति, सुख, शांति अगर बनाए रखनी है तो घर में एक उचित स्थान पर मंदिर का होना भी आवश्यक है. घर के अंदर एक सही स्थान पर मंदिर होना आपकी ज़िन्दगी से सारी परेशानियां दूर कर सकता है. घर में मंदिर की स्थापना पर कुछ बातों को ध्यान में ज़रूर रखें ताकि प्रभु की कृपा दृष्टि आप पर बनी रहे.
यह भी पढ़ें- Astrology : इन 4 राशियों के पास होता है अपार धन और वैभव
मंदिर के लिए सबसे एहम बात ये है कि ये हमेशा पूर्व और उत्तर दिशा में ही होना चाहिए.
घर में मंदिर के आस पास या ऊपर शौचालय नहीं होना चाहिए. इससे नेगेटिविटी घर के अंदर आती है.
अपने घर के किचन के अंदर मंदिर बनाना भी अशुभ होता है.
मंदिर में अक्सर लोग भगवान की तस्वीर आमने सामने रख देते हैं जो की गलत है. इस बात पर ध्यान दें.
भगवान की मूर्तियों को 1 इंच की दूरी पर रखें.
घर में एक ही मंदिर होना उचित है. घर में बहुत सारे मंदिर न बनाएं
घर पर जिस तरफ मंदिर स्थापित हो उस तरफ पैर करके नहीं सोना चाहिए. ऐसा करने से पूजा का फल नहीं मिलता.
तो अगर आपने नया घर ख़रीदा है या मंदिर बनवाने की सोच रहे हैं तो इन बातों का ध्यान ज़रूर रखें.