Numerology: किसी भी महीने की 3 तारीख को जन्म लेने वाले लोग किस तरह के होते हैं उनका व्यवहार कैसा होता है, आर्थिक स्थिति कैसी रही है और उनके जीवन में आने वाला लाइफ पार्टनर कैसा होता है आइए आपको बताते हैं. अंक शास्त्र का हमारे जीवन में बहुत महत्त्व है जो समझ जाए उसका जीवन आसान हो जाता है. अगर आप न्यूमेरोलॉजी के बारे में नहीं भी जानते तो भी अगर आप अपनी डेट ऑफ बर्थ या किसी के नाम से भी उसके बारे में काफी चीज़ें जान सकते हैं. अगर आप न्यूमेरोलॉजी को अपनी डे टू डे लाइफ में इस्तेमाल करते हैं तो आपकी तरक्की की रफ्तार तेज गति से होती है. तो आइए बताते हैं कि किसी भी महीने की 3 तारीख को जन्म लेने वाले लोग कैसे होते हैं.
3 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 3 होता है और मूलांक 3 का ग्रह स्वामी होता है बृहस्पति.
मूलांक 3 के व्यक्तियों का स्वभाव
स्वभाव की बात करें तो ये गंभीर होते हैं. हर बात तो सोच समझकर करना इन्हें अच्छा लगता है. ये ना तो किसी से आसानी से दोस्ती करते हैं और ना ही इनकी दुश्मनी किसी से आसानी से होती है लेकिन एक बार दोस्त बने तो पक्के दोस्त और एक बार दुश्मन बने तो पक्के दुश्मन बन जाते हैं. ऐसे में इन लोगों से जब भी बात कर संभलकर करें. अगर ये लोग अपनी जुबान पर नियंत्रण रखे और दूसरे की भावनाओं की कद्र करें तो इन्हें जीवन में सफलता मिलने से कोई नहीं रोक सकता
मूलांक 3 के व्यक्तियों का करियर
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 3 तारीख को हुआ है उन्हें करियर में काफी उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ता है. लेकिन एक बार इन्हें सफलता मिल जाए तो ये उस पर लंबे समय तक टिके रहते हैं. इन लोगों के हाथ में पैसा होता है लेकिन उसे बचाना इसके लिए मुश्किल होता है. ये समाज में हमेशा ऊंचे से ऊंचे रुतबे वाले लोगों से बराबरी करते हैं जिस वजह से इनका लाइफस्टाइल जैसा भी हो इन्हें कम ही लगता है.
मूलांक 3 के व्यक्तियों की लव लाइफ
प्यार, मोहब्बत और इश्क के मामले में ये लोग थोड़े कम लक्की होते हैं. इन्हें जीवन का ज्यादा समय सच्चा साथी ढूंढने में लगता है. इन्हें आसानी से किसी से भी प्यार नहीं हो जाता. लेकिन जब होता है तो वो उसे निभाते हैं. इन्हें प्यार में धोखा मिलने के चांस भी काफी कम होते हैं.
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 3 तारीख को हुआ है उन्होंने अपने जीवन में इस तरह के व्यवहार को जरूर अनुभव किया होगा या आप अगर किसी 3 नंबर के व्यक्ति को जानते हैं तो आपने उनमें ये आदते जरूर देखी होगी. ये सभी जानकारी न्यूमेरोलॉजी के आधार पर दी गई है न्यूज़ नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता
इसी तरह की और खबरों के लिए आप हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए
Source : News Nation Bureau