Advertisment

Holi 2022 Vastu Tips: होली पर घर में आएगी खुशहाली, इन वास्तु टिप्स की मदद से दूर होगी हर परेशानी

होली (holi 2022) का त्योहार आनेवाला है. इसे बहुत ही खुशी और उल्लास के साथ मनाया जाता है. होली के मौके पर आप घर की खुशहाली के लिए होली के दिन वास्तु और ज्योतिष (Holi 2022 Vastu Tips) की मदद ले सकते हैं.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Holi 2022 Vastu Tips

Holi 2022 Vastu Tips( Photo Credit : social media)

Advertisment

होली (holi 2022) का त्योहार आनेवाला है. इसे बहुत ही खुशी और उल्लास के साथ मनाया जाता है. एक-दूसरे को रंग लगाना और गले लगना, प्यार और सौहार्द को दर्शाता हैं. हिंदू धर्म में रंगो के त्योहार होली (holi vastu tips) का बड़ा महत्व है. होली को सिद्धी रात्रि माना जाता है जिसमें किए गए उपाय नकारात्मकता को दूर करने का काम करते हैं. ऐसे में आप घर की खुशहाली के लिए होली के दिन वास्तु और ज्योतिष की मदद ले सकते हैं. आज इसी उपलक्ष्य में हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी सभी परेशानियों से मुक्ति (holi shubh yog 2022) पा सकते हैं. 

यह भी पढ़े : Horoscope Today: आज का दिन इन राशियों के लिए है बेहद खास, शुरू कर सकते हैं नया बिजनेस

कौन-सा रंग पहने 

होली खेलने के लिए गहरे रंग के कपड़ों का इस्तेमाल न करें. सफेद रंग के कपड़े होली के दिन पहनना शुभ माने जाते हैं क्योंकि ये चंद्रमा का प्रतीक होते हैं. सफेद रंग के कपड़े आपके अंदर विनम्रता और सहनशीलता (holi puja 2022) लाते हैं.

जल्दी शादी के उपाय 
होली की सुबह एक साबूत पान पर साबुत सुपारी एवं हल्दी की गांठ शिवलिंग पर चढ़ाएं तथा पीछे पलटे बगैर अपने घर आ जाएं. यही काम आप अगले दिन भी जरूर करें. इससे जल्द ही आपके विवाह के योग (holi date 2022) बन सकते हैं. 

यह भी पढ़े : Holi 2022: होली पर अपनी राशि के अनुसार लगाएंगे रंग, जीवन में छा जाएगी उमंग

बिजनेस में सफलता के लिए करें ये उपाय
अगर किसी को बिजनेस में ज्यादा नुकसान होता है. तो, होलिका दहन वाले दिन होली के सात उल्टे चक्कर लें. इसके बाद आक की जड़ के सात टुकड़े होली में फेंक दें. ऐसा आपको तब करना है जब होलिका में आग न लगाई गई हो. आक के टुकड़ों को इस तरह से फेंके कि एक भी टुकड़ा होली के बाहर न जाए. ऐसा करने से आपके काम में सरकारी अधिकारी की तरफ से आ रही बाधाएं (vastu tips on holi for good luck) दूर हो जाती हैं.

पैसा घर में न रुके तो करें ये उपाय 
होली की रात चंद्रमा के उदय होने के बाद ही अपने घर की छत पर या खुली जगह पर जहां से चांद नजर आता हो. वहां खड़े हो जाएं. फिर चंद्रमा का स्मरण करते हुए चांदी की प्लेट में सूखे छुहारे तथा कुछ मखाने रखकर शुद्ध घी के दीपक के साथ धूप एवं अगरबत्ती अर्पित करें. बाद में दूध से चंद्रमा को अर्घ्‍य दें. अर्घ्‍य के बाद सफेद मिठाई तथा केसर मिश्रित साबूदाने की खीर अर्पित करें. चंद्रमा से समृद्धि प्रदान करने का निवेदन करें. बाद में प्रसाद और मखानों को बच्चों में बांट दें. फिर लगातार आने वाली प्रत्येक पूर्णिमा की रात चंद्रमा को दूध का अर्घ्‍य दें. कुछ ही दिनों में आप महसूस करेंगे कि आर्थिक संकट दूर होकर (holi vastu tips) समृद्धि निरंतर बढ़ रही है. 

यह भी पढ़े : Budh Gochar 2022: बुध का गोचर लाएगा इन राशियों के जीवन में खुशहाली, जॉब और बिजनेस दोनों में मिलेगी तरक्की

पूजा के लिए सही दिशा चुने 
वास्तु की माने तो होली के दिन दक्षिण पूर्व दिशा में पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है. होली की पूजा घर में कर रहे हैं तो इसे पूजा स्थान (today rashifal) में करने के बजाय किसी खुले आंगन में करें. होलिका दहन के बाद अग्नि की परिक्रमा करें. इससे घर में नकरात्मक ऊर्जा का नाश होता है.

Aaj Ka Rashifal astrology tips vastu tips daily rashifal Holi Vastu Tips dainik rashifal Astrology prediction holika dahan 2022 holi date 2022 astrology tips hindi holi 2022 vastu tips holi shubh yog 2022 holi puja 2022
Advertisment
Advertisment