आज 17 मार्च 2022 को होलिका दहन (holi 2022) है. होली का त्योहार हर साल चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है. इससे एक दिन पहले फाल्गुन की पूर्णिमा के दिन छोटी होली होती है. इस दिन शाम के समय होलिका दहन (holika dahan shubh muhurat) किया जाता है. मान्यता है कि होली से ही बसंत ऋतु का आगमन हो जाता है. इस बार होलिका दहन (holika dahan 2022) 17 मार्च, शुक्रवार के दिन किया जाएगा. वहीं होली 18 मार्च को खेली जाएगी. ऐसा माना जाता है कि होलिका दहन के बाद उसकी परिक्रमा करने से लोगों के जीवन से दुखों का अंत होता है. तो चलिए होलिका दहन (holika dahan upay) के वक्त राशि के अनुसार आहुति देने और परिक्रमा के बारे में आपको बताते हैं.
यह भी पढ़े : Holi 2022 Vastu Tips: होली पर घर में आएगी खुशहाली, इन वास्तु टिप्स की मदद से दूर होगी हर परेशानी
सिंह राशि (Leo Horoscope)
सिंह राशि के जातक लोबान या होलबान की आहुति दें. उसके बाद 29 बार होलिका की परिक्रमा करें.
मकर राशि (Capricorn Horoscope)
मकर राशि के जातक अग्नि में काले तिल की आहुति दें और फिर 15 बार परिक्रमा करें.
यह भी पढ़े : Holi 2022: होली पर अपनी राशि के अनुसार लगाएंगे रंग, जीवन में छा जाएगी उमंग
मीन राशि (Pisces Horoscope)
होलिका दहन की अग्नि में पीली सरसों की आहुति दें. इसके बाद होलिका की 9 बार परिक्रमा करें.
कन्या राशि (Virgo Horoscope)
होलिका दहन के समय अग्नि में पान और हरी इलायची की आहुति दें. इसके साथ ही, 7 बार होलिका की परिक्रमा करें.
यह भी पढ़े : Budh Gochar 2022: बुध का गोचर लाएगा इन राशियों के जीवन में खुशहाली, जॉब और बिजनेस दोनों में मिलेगी तरक्की
मेष राशि (Aries Horoscope)
मेष राशि के जातक होलिका की अग्नि में गुड़ की आहुति दें. इसके साथ ही होलिका दहन की अग्नि की 9 बार परिक्रमा करें.
वृषभ राशि (Taurus Horoscope)
वृषभ राशि के अनुसार होलिका दहन की आग में मिश्री की आहुति और 11 बार परिक्रमा करें.