साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर को लगने जा रहा है. मान्यता के अनुसार कोई भी शुभ काम पूजा पाठ की मनाही होती है. सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य ग्रसित हो जाते हैं. यही वजह है कि सूर्य ग्रहण के दौरान कोई शुभ कार्यों को करने से मना किया जाता है. भारत में सूर्य ग्रहण नहीं दिखाई देगा, जिस वजह से सूतक काल मान्य नहीं होगा. वहीं ग्रहण के समय मंदिर के कपाटों को बंद कर दिया जाता है. सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ बातों का ध्यान ज़रूर से रखना चाहिए. आइये जानते हैं वो बातें कौन सी हैं.
यह भी पढ़ें- इन 5 रत्नों को पहनने से हो जाएंगे मालामाल, पैसो की नहीं होगी कमी
सूर्य ग्रहण के वक़्त क्या करें
1. ग्रहण शुरू होने से पहले खुद को शुद्ध कर लें. सुबह नहा कर खुद पर गंगा जल छिड़क लें. ग्रहण शुरू होने से पहले स्नान आदि कर लेना शुभ माना जाता है.
2. ग्रहण काल में अपने इष्ट देव या देवी की पूजा अर्चना करें.
3. सूर्य ग्रहण में दान करना बेहद शुभ माना जाता है.
4. जब ग्रहण ख़त्म होजाये तब पूरे घर को गंगा जल से पवित्र कर लें.
5. ग्रहण खत्म होने के बाद एक बार फिर स्नान करना चाहिए.
6. ग्रहण काल के दौरान खाने-पीने की चीजों में तुलसी का पत्ता डाल कर रखना चाहिए.
7. जब तक सूर्य ग्रहण लगा है भगवान की चालीसा पूजा करें इससे शुभ फल की प्राप्ति होगी.
यह भी पढ़ें- लगने जा रहा है आखरी सूर्य ग्रहण, जानें क्यों नही देगा भारत में दिखाई
Source : News Nation Bureau