Magh Purnima 2023: हिंदू पंचाग में माघ महीना साल का 11वां महीना होता है. वहीं हर साल 12 पुर्णिमा तिथि आती है, जिसमें माघ पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस दिन स्नान,दान और पूजा पाठ करने का विशेष महत्व है. इस दिन चंद्र देव की पूजा भी विशेष रूप से की जाती है. कहते हैं, अगर कोई व्यक्ति माघ के महीने में दान-पुण्य करता है, तो उसके जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है और यह पूर्णिमा बेहद शुभ फल वाला साबित होता है. इस दिन कोई पूजा करता है, तो कोई व्रत रखता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने का विशेष महत्व है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में माघ पूर्णिमा के दिन राशिनुसार कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिससे आपके जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें-Vastu Tips For Purse : पर्स में भूलकर भी न रखें ये चीजें, मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज
माघ पूर्णिमा के दिन राशिनुसार करें ये उपाय
1.मेष राशि
मेष राशि के जातकों को भगवान शिव के मंगलनाथ स्वरूप का करना चाहिए और साथ ही उनका अभिषेक करना चाहिए. ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी. इस दिन मसूर की दाल शिवलिंग पर जरूर चढ़ाएं.
2.वृष राशि
वृष राशि वालों को पीपल के पेड़ पर मीठा दूध चढ़ाना चाहिए और सरसों के तेल के पांच दिये जलाना चाहिए.
3.मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को नहाने के पानी में दूर्वा डालकर स्नान करना चाहिए और भगवान विष्णु को खीर का भोग लगाना चाहिए.
4.कर्क राशि
कर्क राशि वालों को माघ पूर्णिमा के दिन कच्चे दूध में शहद डालकर भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए. इससे आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाएंगी.
5.सिंह राशि
सिंह राशि वालों को माघ पूर्णिमा के दिन सूर्य देवता को अर्घ्य देना चाहिए और गरीबों को भोजन दान करना चाहिए.
6.कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों को मखाने की खीर बनाकर 7 कन्याओं को खिलाना चाहिए, इससे घर की आर्थिक स्थिति सही रहेगी.
7.तुला राशि
तुला राशि वालों को माघ पूर्णिमा के दिन चावल और घी किसी गरीब को दान करना चाहिए, इससे अगर आपके जीवन में कोई समस्या उत्पन्न हो रही होगी, तो वह दूर हो जाएगी.
8.वृश्चिक राशि
माघ पूर्णिमा के दिन मसूर की दाल, लाल चंदन और गुड़ हनुमान मंदिर में दान करना चाहिए.इससे जीवन के सभी संकट दूर हो जाएंगे.
9.धनु राशि
धनु राशि वालों को भगवान विष्णु को पीले फूल से सजाकर, उन्हें पीली मिठाई का भोग लगाना चाहिए.
10.मकर राशि
मकर राशि के जातकों को माघ पूर्णिमा के दिन तिल के तेल का दीपक जलाना चाहिए.
11.कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों को माघ पूर्णिमा के दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर लाल कपड़े की तिकोनी धवजा बनाएं और उसे मंदिर के शिखर पर लगाएं. इससे आपको विजय प्राप्ति होगी.
12. मीन राशि
मीन राशि वालों को पीले फल गरीब लोगों को दान करना चाहिए और इस दिन केले के पेड़ की पूजा जरूर करें.