Mahashivratri 2023: भक्त महाशिवरात्रि का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस पर्व का संबंध भगवान शिव से है. इस दिन जो व्यक्ति भगवान शिव की पूजा करते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. इस बार महाशिवरात्रि का पर्व दिनांक 18 फरवरी 2023 दिन शनिवार को है. वहीं वास्तु शास्त्र के लिहाज से बात करें, तो हमारे जीवन में रंगों का विशेष महत्व है. पूजा करने के दौरान हमें किस रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है, ये जानना बेहद जरूरी है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा में राशिनुसार किस रंग के कपड़े पहनना चाहिए,जिससे आपको शुभ फल की प्राप्ति जल्द हो सके, इसके बारे मे विस्तार से बताएंगे.
ये भी पढ़ें- Mahashivratri 2023 : इन दो चीजों से जल्द प्रसन्न होंगे भोलेनाथ,पूरी करेंगे मनोकामना
महाशिवरात्रि के दिन राशिनुसार पहनें इस रंग के कपड़े
1. मेष राशि
मेष राशि वालों के स्वामी मंगल हैं. मंगल का शुभ रंग लाल है. तो आपको महाशिवरात्रि के दिन लाल रंग के कपड़े पहन कर भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए.
2.वृष राशि
वृष राशि वालों के स्वामी शुक्र हैं. शुक्र का शुभ रंग सफेद है. तो ऐसे में आपको महाशिवरात्रि के दिन सफेद रंग के कपड़े पहनकर भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए.
3.मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के स्वामी बुध हैं. बुध का शुभ रंग हरा है. तो ऐसे में आपको महाशिवरात्रि के दिन हरे रंग के कपड़े पहनकर पूजा करना शुभ होता है.
4.कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के स्वामी चंद्र हैं, चंद्र का शुभ रंग सफेद है. इसलिए आपको महाशिवरात्रि के दिन सफेद रंग के कपड़े पहनना चाहिए.
5.सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के स्वामी सूर्य हैं, सूर्य का शुभ रंग पीला है. इसलिए इस राशि के जातकों को महाशिवरात्रि के दिन पीले रंग का वस्त्र पहनकर पूजा करना चाहिए.
6.कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के स्वामी बुध हैं, बुध का शुभ रंग हरा है. इसलिए इस राशि के जातकों को महाशिवरात्रि के दिन हरे रंग का वस्त्र पहनना चाहिए.
7.तुला राशि
तुला राशि के जातकों के स्वामी शुक्र हैं, शुक्र का शुभ रंग सफेद है. इसलिए आपको भगवान शिव के पूजा में सफेद रंग के कपड़े पहनना चाहिए.
8.वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातको के स्वामी मंगल हैं. मंगल का शुभ रंग लाल है. इसलिए लाल रंग के कपड़े पहनकर भगवान शिव की पूजा करें.
9.धनु राशि
धनु राशि वालों को जातकों के स्वामी गुरु हैं, गुरु का शुभ रंग पीला है. इसलिए इस राशि के जातकों को पीले रंग का कपड़ा पहनना चाहिए.
10.मकर राशि
मकर राशि के जातकों के स्वामी शनि हैं, शनि का शुभ रंग नीला और लाला है. लेकिन अगर आप भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं, तो नीले रंग के कपड़े पहनकर पूजा करना चाहिए. काले रंग के कपड़े पहनकर पूजा न करें. इससे भगवान शिव नाराज हो जाते हैं.
11.कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के स्वामी शनि हैं, शनि का प्रिय रंग काला और नीला है. लेकिन अगर आप भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं, तो नीले रंग का कपड़ा पहनकर पूजा करें. काले रंग के कपड़े पहनकर पूजा न करें.
12.मीन राशि
मीन राशि के जातकों के स्वामी गुरु हैं. इनका शुभ रंग पीला है. अगर आप भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं, तो पीले रंग के कपड़े पहनकर पूजा करें. इससे आपको जल्द सफलता मिलेगी.