Mahashivratri Trigrahi Yog 2023: हिंदू पंचाग में महाशिवरात्रि भगवान शिव को समर्पित है. इसी दिन भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था. तभी से महाशिवरात्रि की ये त्योहार मनाने की परंपरा चली आ रही है. आपको बता दें, इस साल महाशिवरात्रि दिनांक 18 फरवरी 2023 को है. वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महाशिवरात्रि के ये त्योहार कुछ राशि वालों के लिए बेहद खास रहने वाला है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में महाशिवरात्रि के दिन त्रिग्रही योग बनने से किन राशि वालों को शुभ फल की प्राप्ति होने वाली है, किन राशियों के ऊपर भगवान शिव की कृपा रहने वाली है, इसके बारे में विस्तार से बताएंगे.
ये भी पढ़ें-Mahashivratri 2023: रातभर महादेव की ऐसे करें साधना, होंगे ये 4 बड़े फायदे
त्रिग्रही योग बनने से इन राशियों को होगा लाभ
1. मेष राशि
त्रिग्रही योग बनने से मेष राशि के जातकों को ऊपर भगवान शिव की विशेष कृपा रहेगी. आपकी सभी मनोकामना पूरी हो सकती है. इस दिन भगवान शिव की उपासना करें और जलाभिषेक करें . इससे अगर आपका कोई लंबे समय से काम रुका होगा, तो वह पूरा हो जाएगा.
2.वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के ऊपर भोलेनाथ की कृपा रहेगी. आपके राशि का स्वामी मंगल है. इस दिन शिवलिंग पर जल अर्पित करने से आपका भाग्योदय हो सकता है. आपको मानसिक राहत भी मिलेगा. आपके अंदर एक ऊर्जा जकी अनुभूति होगी.
3.मकर राशि
मकर राशि वालों के स्वामी शनि देव हैं. आपको शुभ परिणां मिलने की संभावना है. धन-कारोबार में वृद्धि होगी. घर की सुख-संपन्नता बढ़ेगी. आपको कहीं से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. इस दिन भगवान शिव की नियमित रूप से पूजा करें.
4.कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के स्वामी शनिदेव हैं. इससे आपका दिन बेहद खास रहने वाला है. आपको महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करना चाहिए और दान-पुण्य करना चाहिए. इससे आपको मनवांछित फल की प्राप्ति होगी. आपको करियर, शिक्षा, सेहत और आर्थिक स्थिति में शुभ परिणाम मिल सकते हैं. इससे अगर विवाह में कोई बाधा आ रही होगी, तो वह समाप्त हो जाएगी.