Manglik Dosh: मांगलिक दोष विशेषतः ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण माना जाता है, हालांकि, ध्यान देने योग्य बात है कि ज्योतिष के अलावा भावनाओं का भी ख्याल रखना आवश्यक है और साथ ही शादी के लिए संबंध बनाने से पहले पूरी जांच-परख की जाए. मांगलिक व्यक्तियों की शादी के लिए भविष्य को सुखद बनाने के लिए कुछ उपाय हो सकते हैं जो भविष्य में होने वाली परेशानियों को कम करने और शादी को सफल बनाने में मदद कर सकते हैं. तो जिन लोगों की कुंडली मांगलिक है क्या उन्हें मांगलिक से ही विवाह करना चाहिए, शादी में देरी की क्या वजह होती है और क्या एक मांगलिक दूसरे मांगलिक से शादी करता है तो उनके रिश्ते में उतार चढ़ाव आते हैं ये सब ऐसे सवाल हैं जो लोगों को सबसे ज्यादा परेशान करते हैं. अगर आप ऐसी किसी बात से परेशान हैं तो इन सबके समाधान हम आपके लिए लेकर आए हैं
मांगलिक दोष कैसे होगा दूर
यदि किसी व्यक्ति के कुंडली में मांगलिक दोष है तो उन्हें मांगलिक दोष निवारण पूजा करने से लाभ मिल सकता है. इस पूजा में भगवान मंगल की प्रतिमा के सामने भक्ति भाव से पूजा करें. मांगलिक दोष को शांत करने के लिए भगवान शिव और भगवान हनुमान की पूजा भी की जा सकती है. धार्मिक अनुष्ठान जैसे हवन, यज्ञ, व्रत आदि करने से भी मांगलिक दोष का असर कम हो सकता है.
मांगलिक दोष है तो क्या दान करें
मांगलिक दोष को शांत करने के लिए धार्मिक दान देना भी फायदेमंद हो सकता है. यहां तक कि कुछ लोग मंगलवार को लाल वस्त्र, मसूर दाल, ज्वार और कलिया, ज्वार के अट्ठान्न को दान करते हैं.
मांगलिक दोष दूर करने के व्रत
अष्टमी तिथियों को मांगलिक दोष को शांत करने के लिए व्रत करने में लाभ तो होता ही है इसके अलावा मंगलवार को मांगलिक दोष निवारण के उपाय करने में फायदेमंद होता है. इन लोगों को मंगल की ज्यादा से ज्यादा पूजा करनी चाहिए.
मांगलिक दोष निवारण मंत्र
जिन लोगों की कुंडली में मांगलिक दोष है जिस वजह से उनकी शादी नहीं हो रही या शादी हो चुकी है लेकिन परेशानियां आ रही हैं उन्हें इस मंत्र का जाप करना चाहिए.
मंगल का मंत्र: "ऊँ अंगारकाय विद्महे लोहितांगाय धीमहि तन्नो भौम प्रचोदयात्।"
यह मंत्र का जाप मंगल को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है. भगवान विष्णु और भगवान शिव के विवाह मंत्र का जाप करने से भी शादी में परेशानियों का समाधान हो सकता है.
क्या मांगलिक का विवाह मांगलिक के साथ ही होना चाहिए
एक मांगलिक व्यक्ति को भी दूसरे मांगलिक व्यक्ति के साथ विवाह करने से यह दोष समाप्त हो सकता है. ज्योतिष शास्त्र में इसे मांगलिक मिलान के रूप में जाना जाता है. विवाह से पहले कुंडली मिलान करवाना बहुत महत्वपूर्ण होता है. इसके माध्यम से दोनों पार्टनर्स की कुंडली में मांगलिक दोष की स्थिति का जांच करें और उसके अनुसार निर्णय लें.
यह भी पढ़ें: Sawan Rudrabhishek 2023: रुद्राभिषेक करने के लिए क्या सामग्री चाहिए और स्टेप-बाय-स्टेप इसे करने का सही तरीका क्या है
ध्यान रहे कि यह उपाय धार्मिक विश्वासों और ज्योतिष शास्त्र पर आधारित हैं और उपाय करने से पहले अपने पंडित की सलाह जरुर लें. शादी जीवन का सबसे बड़ा मंगल कार्य होता है. दो लोग जब एक दूसरे से जुड़ते हैं तो इससे उनके जीवन में अच्छे और बुरे प्रभाव आते हैं. उनके जीवन पर आने वाले प्रभाव कुंडली के ग्रह नक्षत्रों के आधार पर होते हैं जिस वजह से शादी से पहले हिंदू धर्म में कुंडली मिलान का रिवाज है.
इसी तरह की और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ जुड़े रहिए