Mesh Sankranti 2023 : दिनांक 14 अप्रैल को सूर्य देव मेष राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इनके प्रवेश करने से इसे मेष संक्रांति कहा जाता है. वहीं अब सूर्य के राशि परिवर्तन करने से कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनके लिए ये गोचर बहुत शुभ माना जा रहा है. इन राशियों के जीवन में भाग्योदय होना तय है. वहीं सूर्य देवता को सभी ग्रहों का राजा कहा जाताहै, ये जब भी गोचर करते हैं, तो इसका असर कुछ राशियों पर शुभ पड़ता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि सूर्य के गोचर से किन राशियों को शुभ फल की प्राप्ति होने वाली है, किस राशि पर मां लक्ष्मी की कृपा रहेगी.
ये भी पढ़ें - Baisakhi Festival 2023 : बैसाखी के त्योहार का सूर्य से है खास कनेक्शन, जानें इससे जुड़ा तथ्य
मेष संक्रांति इन राशियों के लिए है बहुत खास
1. मेष राशि
मेष संक्रांति मेष राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ है. इस राशि के जातकों पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी.दांपत्य जीवन सुखम रहेगा. अगर आप कोई नया काम करने की सोच रहे हैं, तो ये समय आपके लिए शुभ है. इस समय पैसों की लेन-देन करने से पहले सोच-विचार अवश्य करें. आर्थिक स्थिति में भी पहले से सुधार होगा. आपके लिए ये समय बहुत शुभ है.
2. वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए मेष संक्रांति सफलता लेकर आया है. अगर आप नया वाहन और नया घर खरदीने की सोच रहे हैं, तो ये समय आपके लिए बहुत शुभ है. धन लाभ होने की भी संभावना है. अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें. परिवार वालों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें.
3. धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए समय शुभ है. आपको धन लाभ होगा. खर्चों पर नियंत्रण रखें. व्यापारी वर्ग को मुनाफा होगा. मां लक्ष्मी की कृपा से इस राशि के जातकों के जीवन में अहम बदलाव होंगे. नया वाहन और मकान लेने के लिए समय बहुत शुभ है.
4. मीन राशि
मीन राशि वालों के आर्थिक पक्ष में मजबूती आएगी. निवेश करने से लाभ होगा. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. मां लक्ष्मी की कृपा से आपका जीवन आनंदमय रहेगा. आपके खर्चों में कमी आएगी. इस माह आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.