New Year Astro Tips 2023: नए साल के पहले दिन राशिनुसार करें ये उपाय, जीवन में नहीं होगा कभी धन का अभाव

नए साल की शुरुआत नई उम्मीदों के साथ होने वाला है. सभी लोग चाहते हैं

author-image
Aarya Pandey
New Update
New Year Astro Tips 2023

New Year Astro Tips 2023( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

New Year Astro Tips 2023 : नए साल की शुरुआत नई उम्मीदों के साथ होने वाला है. सभी लोग चाहते हैं, कि उनका आने वाला नया साल बेहतर हो, मंगलमय हो. वहीं नए साल में जीवन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.ये बदलाव किसी के लिए शुभ फल लेकर आया है, तो किसी राशि के लिए अशुभ फल लेकर आया है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में सभी राशियों के लिए कुछ विशेष उपायों के बारे में बताएंगे, जिसे करने से आपके जीवन में हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा आपके ऊपर बनीं रहेगी और कभी आपके जीवन में कभी धन की कमी नहीं होगी. 

राशिनुसार करें ये उपाय, मां लक्ष्मी की सदैव बनीं रहेगी कृपा 

1. मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए नया साल शुभ रहने वाला है. नया साल आपके लिए शुभ समाचार लेकर आया है. वहीं आपको बता दें, नए साल में आप हर मंगलवार को मसूर दाल के दाने पक्षियों को खिलाएं और स्नान करने के बाद पानी में लाल चंदन डालकर नहाएं. इससे आपके जीवन में हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर बनीं रहेगी. 

2. वृष राशि 
वृष राशि वालों को नए साल के मौके पर गाय को खीर खिलानी चाहिए और शुक्रवार के दिन पक्षियों को चावल खिलाना चाहिए और जब स्नान करने जा रहे हैं, तो स्नान के पानी में इलाइची का पाउडर डालकर नहाएं. इससे आपको अचानक लाभ होगा. 

3.मिथुन राशि 
मिथुन राशि के जातकों को बुधवार के दिन हरे मूंग पक्षियों को जरूर खिलाना चाहिए. इसके अलावा आप गाय को हरा चारा खिलाएं. इससे घर की सुख-शांति बनी रहेगी और इस दिन भगवान गणेश की पूजा करें और ऊं गणपतये नमः मंत्र का जाप करें.

4.कर्क राशि
कर्क राशि वालों को स्वामी चंद्रमा है. इस राशि के जातकों को हर सोमवार के लिए शिवलिंग पर दूध अर्पित करना चाहिए और साथ में गंगाजल चढ़ाएं और इस मंत्र का जाप करें. ऊं त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिं पुष्टिवर्धनम् उर्व्वारुकमिव बन्धानान्मृत्यो मृक्षीय मामृतात् मंत्र. इस मंत्र का जाप करने से सुख-शांति बनी रहती है. 

5.सिंह राशि 
सिंह राशि के जातकों का स्वामी सूर्य देवता हैं. रविवार के दिनभगवान सूर्यदेव को अर्घ्य देना बेहद शुभ माना जाता है. इके अलावा आप हर रविवार को गायों को गुड़ और रोटी खिलाएं. इससे सूर्य देवता बेहद प्रसन्न होते हैं. 

6.कन्या राशि 
कन्या राशि वालों को बुधवार के दिन हरे मूंग के दाने पक्षियों को खिलाना चाहिए और गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए. इससे धन लाभ होता है और जीवन में सुख-शांति बनीं रहती है. इसके अलावा बुधवार को  ऊं गणपतये नमः मंत्र का जाप करें.

7.तुला राशि 
तुला राशि वालों को हर शुक्रवार के दिन पक्षियों को चावल के दाने खिलाना चाहिए. इसके अलावा गायों को खिर खिलाना बेहद शुभ होता है. स्नान के पानी में इलाइची का पाउडर मिलाकर नहाएं. इससे आपको अचानक धन लाभ होगा. 

8.वृश्चिक राशि 
वृश्चिक राशि वालों के लिए नया साल शुभ रहने वाला है. नए साल में आपको शुभ समाचार मिलने की संभावना है. हर मंगलवार को मसूर की दाल के दानें पक्षियों को खिलाना चाहिए. इसके अलावा लाल चंदन का पाउडर पानी में मिलाकर नहाएं. इससे सुख-शांति बनीं रहेगी और आपके सारे काम बिना किसी बाधा के पूरे होंगे. 

9.धनु राशि
धनु राशि वालों को गुरुवार के दिन गुरुओं का आशीर्वाद लेना चाहिए. इस दिन चावल, और चने को पानी में डालकर आमके पेड़ पर चढ़ाएं और इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करें. ऐसा करने से आपके जीवन में बरकत बनीं रहेगी. 

10-मकर राशि 
मकर राशि वालों को हर रोज हनुमान चालिसा का पाठ करना चाहिए. खासकर मंगलवार और शनिवार के दिन खासतौर से करना चाहिए. वहीं शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को गुलाब का फूल चढ़ाएं और पूजा करें. इससे आपके जीवन में कभी धन की कमी नहीं होगी. 

11.कुंभ राशि 
कुंभ राशि वालों को  नित्य मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालिसा का पाठ करना चाहिए और हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए. इसके अलावा शुक्रवार को मां लक्ष्मी को गुलाब का फूल जरूर चढ़ाएं. इससे मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनीं रहेगी. 

ये भी पढ़ें-Bay leaf Upay 2022 : तेजपत्ते के इन उपायों से लौट आएगी घर की सुख-शांति, आप भी आजमाएं

12. मीन राशि 
मीन राशि के जातकों को गुरूवार के दिन गुरुओं का आशिर्वाद जरूर लेना चाहिए. गुरुवार के दिन चावल और चने को पानी में डालकर आम के पेड़ की जड़ में डालें और भगवान विष्णु का नाम लें. इसके अलावा गुरु मंत्र का 11 बार जाप करें. इससे आपरके जीवन में कोई बाधा नहीं आएगी. 

happy-new-year-2023 astro tips news nation videos न्यूज़ नेशन news nation live tv happy new year 2023 jyotish upay
Advertisment
Advertisment
Advertisment