Advertisment

Mole on Palm: हथेली के तिल शुभ या अशुभ... जानिए धनवान बनाने वाले तिल हथेली पर कहां होते हैं

Mole on Palm: ऋषि समुद्र द्वारा लिखे समुद्रशास्त्र में व्यक्ति की हथेली के तिलों के बारे में क्या कहा गया है आइए जानते हैं. आपकी बायीं और दायी हथेली के तिल का मतलब क्या है जानते हैं

author-image
Inna Khosla
New Update
mole on palm

Mole on Palm( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Mole on Palm: समुद्रशास्त्र में हमारे शरीर की बनावट, बालों का रंग, नाखूनों का आकार से लेकर तिल तक सबकुछ आपके सारे भेद खोल देते हैं. अच्छा ज्ञाता आपको देखकर आपके बारे में सब बता सकता है. लेकिन आप भी अगर ये जानना चाहते हैं कि आपके हाथों के तिल आपके लिए शुभ हैं या अशुभ तो हम आपको बताते हैं समुद्रशास्त्र में तिलों के बारे में क्या बताया गया है. ऋषि समुद्र द्वारा लिखे समुद्रशास्त्र में हथेली के तिल के बारे में क्या लिखा है आइए जानते हैं. 

धनवान या कंगाल 
आपकी हथेली का तिल आपको धनवान बना सकता है. लेकिन बायीं हथेली पर तिल है या दायीं हथेली पर आपके लिए ये जानना सबसे पहले जरूरी है. समुद्रशास्त्र के अनुसार अगर आपकी बायीं हथेली पर तिल है तो आप पैसा तो खूब कमाएगा लेकिन आप बेतहाशा खर्चे करेंगे जिस वजह से आप धनवान होते हुए भी कंगाल ही रहेंगे. वहीं दूसरी ओर जिनकी दायीं हथेली के ऊपरी हिस्से पर तिल होता है ये या तो जन्मजात करोड़पति होते हैं या अपने जीवन में जल्द ही करोड़पति बन जाते हैं.

करियर तय करता है ये तिल
अनामिका उंगली के नीचे सूर्य पर्वत होता है और यहां पर तिल आपके करियर से सम्बंधित जानकारी देता है. ऐसे लोगों को करियर में समस्या का सामना करना पड़ता है और कई बार ये झूठे आरोपों में फंस जाते है. सरकारी कामों वाले ऐसे व्यक्तियों को पुलिस और कोर्ट-कचहरी के चक्‍कर भी काटने पड़ते हैं. तो ऐसे लोगों को थोड़ा सचेत होकर काम करना चाहिए. ध्यान रखें अगर ये तिल बायीं हथेली पर हो तब ये संकेत होते हैं. 

खूब मान सम्मान दिलाने वाला तिल 
दायीं हथेली की अनामिका उंगली के नीचे तिल हो तो ऐसे लोग धनवान होते हैं और ये जहां भी जाते हैं इन्हें खूब मान-सम्‍मान मिलता है. जीवन में लोग इनकी बात पर आसानी से विश्वास कर लेते हैं और इनके साथ काम करने वाले को कभी कोई नुकसान नहीं होता. 
तो आपकी हथेली के तिल आपको धनवान बना रहे हैं या कंगाल ये गौर जरूर करना. हो सकता है आपकी छोटी से कोशिश आपके जीवन में बड़ा परिवर्तन ले आए
इसी तरह की और स्टोरी पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए 

Source : News Nation Bureau

Samudrik Shastra Samudra Shastra samudrik shastra right hand mole palm mole samudrik shastra left hand mole
Advertisment
Advertisment
Advertisment