Shukra Rahu Yuti: राहु और शुक्र की होने वाली है युति, इन राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें

शुक्र सौंदर्य, कला के कारक माने जाते हैं.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Shukra Rahu Yuti

Shukra Rahu Yuti( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Shukra Rahu Yuti: शुक्र सौंदर्य, कला के कारक माने जाते हैं. जिनकी भी कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होता है, उसे जीवन में हमेशा शुभ परिणाम ही मिलते हैं. लेकिन अगर राहु केतु या फिर मंगल एक साथ आ जाए, तो ये नकारात्मरकता का कारण बन जाती है. ऐसे में इस बार होली के ठीक चार दिन बाद यानी की दिनांक 12 मार्च को मेष, शुक्र और राहु की युति बनने वाली है. राहु और शुक्र दोनों ग्रह 6 अप्रैल तक रहेंगे. तो आइए जानते हैं, कि शुक्र और राहु की यह युति से किन राशियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 

ये भी पढ़ें-Numerology 2023 : इस बर्थ डेट के लोग पैसों के मामलों में होते हैं बेहद लकी, क्या आप भी तो नही !

शुक्र और राहु की युति से इस राशि के लोग हो जाएं सावधान 

1.मेष राशि 
मेष राशि वालों के लिए शुक्र राहु की युति आपको रिश्तों को प्रभावित कर सकती है. लोगों से बातचीत करने में सावधानी बरतें. प्रेम के मामले में आप थोड़े कन्फ्यूज रहेंगे. आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. 

2.वृष राशि 
वृष राशि वालों के लिए राहु और शुक्र की युति ठीक नहीं है. आपको हर कदम सावधानी से रखने की आवश्यकता है. पुराने रिश्तों आपकी चिंता बढ़ा सकती है. प्रेम जीवन में आपको समझदारी से फैसला लेने की आवश्कता है. अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें.

3.कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए शुक्र और राहु  आपके लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है. आपकी वाणी कठोर हो सकती है. आपके व्यवहार से लोग परेशान भी हो सकते हैं. दुर्व्यवहार करने से बचें. समय के साथ चलें, सब ठीक होगा. 

4.मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए शुक्र और राहु की युति टेंशन बढ़ा सकती है. दामपत्य जीवन में सावधानी बरतें. परिवार का आपको सपोर्ट नहीं मिलेगा.पती-पत्नी के बीच अनबन हो सकती है. कलह-कलेश होने की संभवना है. 

राहु और शुक्र के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय 
जिस भी जातक की कुंडली में राहु और शुक्र की युति बनने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उसे सुबह स्नान करने के बाद शुक्र मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए. शुक्रवार के दिन उपवास रखना चाहिए. इस दिन भोजन में दूध या दही का सेवन करना चाहिए. सफेद रंग पहनना चाहिए. जरूरतमंदों को अन्नदान करें. 

करें इस मंत्र का जाप 

'ॐ शुं शुक्राय नमः' 

news nation videos news nation live न्यूज़ नेशन Holi 2023 Shukra Rahu Yuti Shukra Rahu Yuti after holi Shukra Rahu Yuti zodiac horoscope
Advertisment
Advertisment
Advertisment