बात अगर सुख शांति और ख़ुशी की हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है. आजकल हर इंसान को सुख समृद्धि पल चाहिए होते हैं. जैसा की हमने आपको पहले भी बताया है कि ग्रहों का असर इंसान की ज़िन्दगी में पड़ता है. व्यक्ति जो कुछ करता है उसकी आदतें, उसकी दिन चर्या से ही उसके आगे का जीवन तैय किया जा सकता है. व्यक्ति अपनी जिंदगी कैसे जीता है ये उस पर निर्भर करता है और किस तरह जीता है यह बहुत जरूरी है. हमेशा उदास और न कहने वाले लोग सदैव दुखी रहते हैं. हमेशा खुश रहने वाले सब कुछ पॉजिटिव एनर्जी के साथ करने वाले लोग खुश रहते हैं. ऐसे ही कई सारी वस्तुओं पर भी आपकी ज़िन्दगी के काम और ग्रह निर्भर करते हैं. तो चलिए बाज आपको बताते हैं कि कौन सी राशि को कौन सी बेडशीट खरीदनी चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ चीज़ें ज़िन्द्कागि में खुशहाली का प्रतीक होती हैं.
यह भी पढ़ें- शादी के बाद अपना बैडरूम कैसे सजाएं, जानें वास्तु शास्त्र के कुछ उपाए
राशि के अनुसार कैसी लें बेडशीट
मेष- मेष राशि वालों के लिए गुलाबी, लाल रंग और मैरून रंग की बेडशीट पर सोना फायदेमंद होता है.
वृष- इस राशि के लोग यदि सिल्वर, लाइट ग्रे और रेशमी कपड़े की बेडशीट का इस्तेमाल करें तो माँ लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
मिथुन- अगर बेडशीट पर प्रेम का साइन बना हो तो ऐसी बेडशीट मिथुन राशि वाले लोगों के लिए अच्छी मानी जाती है. या आप कार्टून बनी बेडशीट भी ले सकते हैं.
कर्क- कर्क राशि वालों के लिए गुलाबी, पीला, सफेद या रंगों के कांबिनेशन वाली बेडशीट बेस्ट है.
सिंह- इस राशि के लोग क्रीम और रेड कलर की बेडशीट का इस्तेमाल करें .
कन्या- यदि बेडशीट का फैब्रिक सॉफ्ट हो तो ऐसी बेडशीट कन्या राशि के लोग उपयोग में ले सकते हैं. हल्के हरे रंग की बेडशीट का इस्तेमाल करें। ये आपको सुकून देगा।
तुला- सिल्वर रंग, 3-डी लुक वाली बेडशीट तुला राशि के लोगों के लिए अत्यंत शुभ मानी जाती है. तुला राशि वाले जब भी अपने कमरे में सोने जाए तो वहां का वातावरण खुशबू दार रखें.
वृश्चिक- इस राशि के लोगों के लिए गुलाबी, लाल रंग की बेडशीट अच्छी मानी जाती है.
धनु- धनु राशि के लोगों के लिए सॉलिड रंग की बेडशीट ठीक होती है.
मकर- हल्का नीला, सिल्वर और नेवी ब्लू कलर मकर माना जाता है.
कुंभ- पीकॉक ब्लू और सिल्वर कलर की बेडशीट का प्रयोग कुंभ के लिए अच्छा माना जाता है. ये राशि वाले मोर पंक बनी हुई चीज़ें ज्यादा इस्तेमाल करें.
मीन- मीन राशि के लोगों को हल्का पीला, सिल्वर और मल्टी कलर की बेडशीट लकी होती है. मीन राशि वालों को सफ़ेद जैसे कपड़ों से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें- 5 राशियां जो पैसे को बचाना और संभालना जानती हैं, इनके साथ दोस्ती लाभदायक होगी
कैसी हो बेडशीट की डिजाइन-
ध्यान रहे सूखे पत्ते, कांटेदार पेड़ , पतझड़ जैसी चीज़ें नहीं बनी होनी चाहिए. ये आपके स्वास्थ से जुड़ी होती हैं.
फूलों वाली बेडशीट बिछा सकते हैं, ऐसी बेडशीट फूलों की सेज का अनुभव कराती है और मन को प्रसन्न कराने वाली होती है.
क्रूर जानवरों और पशु-पक्षियों के प्रिंट जैसे - बाघ, चीता, लोमड़ी, बाज इत्यादि की बेडशीट नहीं बिछानी चाहिए. ऐसा करके घर में लड़ाई होती है.
चाकू, बंदूक, तोप इत्यादि की डिजाइन वाली बेडशीट भी मन में अशांति पैदा करती है.
जिस बेडशीट में वाद्य यंत्र जैसे - तबला, गिटार , हारमोनियम इत्यादि डिजाइन बना हो वह व्यक्ति को शांति से नींद लेने नहीं देती.
यह भी पढ़ें-दुनिया भर की कुछ बड़ी हस्तियां, जो धर्म बदलकर बन गए हिन्दू
Source : News Nation Bureau