Surya Gochar 2023 : दिनांक 15 मार्च यानि कि कल सूर्य मीन राशि में गोचर करेंगे. इनके गोचर से कई राशियों को जीवन में अहम बदलाव होंगे. वहीं जब सूर्य राशि परिवर्तन करते हैं, तो उसे संक्रांति कहते हैं. मीन राशि के स्वामी बुध हैं और सूर्य को आत्मा, मान-सम्मान का कारक माना जाता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में सूर्य के मीन राशि में गोचर होने से किन राशियों को सावधान रहने की आवश्यकता है, इसके बारे में बताएंगे.
ये भी पढ़ें -Kharmas 2023 : इस दिन से लग रहा है खरमास, पूरे 1 माह तक न करें ये शुभ काम
सूर्य के मीन राशि में गोचर से इन राशियों को रहना होगा सावधान
1. मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर आपके दाम्पत्य जीवन में मनमुटाव लेकर आया है. आपके पारिवारिक जीवन में कलह की स्थिति पैदा हो सकती है. आपको अपने सेहत का खास ख्याल रखाना होगा.खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. मानसिक तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है. कार्यक्षेत्र में मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. वाहन चलाते समय सावधानी रखें.
2. सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य गोचर मिलेजुले परिणाम लेकर आया है. अपनी सेहत का खास ख्याल रखें.अपनी वाणी और गुस्से पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. नौकरीपेशा लोगों को संभलकर काम करने की आवश्यकता है. आपके काम में अड़चनें आ सकती है. आने वाले समय में आपको जरूर सफलता मिलेगी.
3. कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए सूर्य गोचर ठीक नहीं रहेगा. लव पार्टनर के साथ वाद-विवाद हो सकता है. बहस और अहंकार करने से बचें. पारिवारिक रिश्तों में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती है.
4. धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए सूर्य गोचर मिले-जुले फल लेकर आया है. आपके घर का वातावरण आध्यात्मिक रहेगा. घरेलु जीवन में कुछ मुसीबतें आ सकती है. मां के सेहत का ध्यान रखें. वरिष्ठों के साथ आपकी बहस हो सकती है.
5. मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य गोचर ठीक-ठाक रहने वाला है. आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. गुस्सैल स्वभाव से आपका खुद का काम बिगड़ सकता है. भाई-बहनों के साथ रिश्तें बेहतर होंगे. स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें. आर्थिक स्थिति में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.