Surya Gochar 2023 : सूर्यदेव को सभी ग्रहों का राजा कहा जाता है. इन्हें आत्मा का कारक भी माना जाता है. जब भी सूर्य राशि परिवर्तन करते हैं, तो वह बहुत ही खास माना जाता है. क्योंकि सूर्य हर माह राशि परवर्तन करते हैं. जिसे संक्रांति के नाम से जाना जाता है. अब साल में कुल 12 संक्रातियां होती हैं. अब सूर्य वृष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य को सिंह राशि के स्वामित्व हैं. अब ऐसे में दिनांक 15 मई को सुबह 11 बजकर 32 मिनट पर सूर्य वृष राशि में राशि परिवर्तन करेंगे. जिससे इसका असर 12 राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा. लेकिन कुछ राशियां ऐसी भी हैं, जिन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में सूर्य के राशि परिवर्तन से किस राशि के जातकों के लिए शुभ माना जा रहा है, इसके बारे में बताएंगे.
ये भी पढ़ें - Famous Buddhist Temples India : भारत के ये 5 प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर, जानें क्या है इनकी विशेषता
सूर्य के राशि परिवर्तन से इन राशियों को होगा लाभ
1. कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन शुभ माना जा रहा है. आपको सभी काम में सफसता मिलने की संभावना है. नौकरीपेशा जातकों को नौकरी के नए अवसर प्राप्ति होगी. आपको आर्थिक लाभ होने की संभावना है. वैवाहिक जीवन मिठास से भरा रहेगा. आय में वृद्धि होने की संभावना है. अगर आप वाहन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए ये समय बहुत शुभ है. आपके स्वास्थ्य में पहले से सुधार होगा.
2. सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए ये गोचर किसी चमत्कार से कम नहीं है. आपको हर क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी. सफलता चरम पर होगी. करियर में आपको अच्छे मौके मिलेंगे. व्य्पार में आपको कई गुना लाभ की प्राप्ति होगी. धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. सेहत भी अच्छी रहेगी. समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.
3. कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य गोचर शुभ माना जा रहा है. धर्म और आध्यात्ममें आपकी रूचि बढ़ेगी. कार्यक्षत्र में आपको बेहतर अवसर की प्राप्ति होगी. धन लाभ होने की संभावना है. इस समय किसी झगड़ में न उलझें. आपके लिए ये समय पदोन्नति लेकर आया है. कोर्ट-कचहरी के मामलों से आपको छुटकारा मिलेगा.
ये भी पढ़ें - Buddha Purnima 2023 : बुद्ध पूर्णिमा को पड़ रहा है चंद्र ग्रहण, जानें किन बातों का रखें खास ध्यान
4. मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए ग्रह गोचर आर्थिक स्थिति में लाभ लेकर आया है. नौकरीपेशा लोगों को सरकारी नौकरी की प्राप्ति होगी. आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलने की संभावना है. आपको समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. यश में वृद्धि होगा.सेहत में सुधार देखने को मिलेगा.