Surya Grahan 2023 : सूर्य ग्रहण पर जानें 12 राशियों का हाल, किस राशि पर पड़ेगा क्या असर

वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए, तो सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है.

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Surya Grahan 2023

Surya Grahan 2023( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Surya Grahan 2023 : वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए, तो सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है, लेकिन हिंदू धर्म में सूर्य और चंद्र ग्रहण का काफी महत्व है. इस साल दिनांक 20 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. इसकी शुरुआत सुबह 07 बजकर 04 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर इसका समापन होगा. इस साल पड़ने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं है. ये दक्षिणी प्रशांत महासागर के देशों जैसे चीन, अमेरिका, माइक्रोनेशिया, मलेशिया, फिजी, जापान, समोआ, सोलोमन, बरूनी, सिंगापुर, थाईलैंड, अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वियतनाम, ताइवान, पापुआ न्यू गिनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, दक्षिण हिंद महासागर में दिखाई देगा. यह एक भौगोलिक घटना है, जिसे कभी भी आंखों से नहीं देखना चाहिए. वहीं हिंदू धर्म में कुछ ऐसी मान्यताएं हैं, जिसे सूर्य ग्रहण में अवश्य पालन करना चाहिए, ताकि उसका आपके जीवन पर बुरा असर न पड़े. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में ज्योतिषाचार्य अरविंद त्रिपाठी के जरीए सूर्यग्रहण के दौरान 12 राशियों के हाल के बारे में बताएंगे. 

ये भी पढ़ें - Vaishakh Amavasya 2023 : वैशाख अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण का अद्भुत संयोग, पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति

जानें सूर्यग्रहण पर 12 राशियों का हाल 

1. मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण ठीक-ठाक फलदायी रहने वाला है, क्योंकि यह ग्रहण आपकी ही राशि में लग रहा है. इस वजह से आपको धन हानि होने की संभावना है. इससे आपका स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है. इसलिए अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें.

2. वृषभ राशि
वृषभ राशि वाले जातकों के लिए सूर्य ग्रहण मध्यम रहने वाला है, इस वजह से किसी से भी पैसों की लेन-देन करने से बचें और निवेश के मामलों में भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

3. मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण शुभ फलदायी रहने वाला है. यह ग्रहण नौकरीपेशा जातकों के पद और प्रभाव में वृद्धि लेकर आया है और अधिकारियों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. 

4. कर्क राशि
कर्क राशि वालों पर सूर्य ग्रहण प्रतिकूल प्रभाव दिखा सकता है, इस दौरान आप अपना और अपने परिवार की सेहत का विशेष ध्यान रखें. मौसम में बदलाव का असर आपके शरीर पर पड़ सकता है. अचानक से किसी रिश्तेदार के यहां जाना पड़ सकता है, इसलिए अपने कार्यों को समय पर पूरा कर लें. पैसों की लेन-देन करने से बचें. 

5. सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण ठीक-ठाक रहेगा. ग्रहण की वजह से आपको संतान से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और उनके कार्यों की वजह से भाग दौड़ भी करनी पड़ सकती है.

6. कन्या राशि
कन्या राशि वाले जातकों के लिए सूर्य ग्रहण मध्यम फलदायी साबित होगा. ग्रहण के प्रभाव से आपके कुछ बने हुए काम बिगड़ सकते हैं और अटके हुए काम में तेजी आ सकती है. आप अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें. आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी रहेगी. 

7. तुला राशि
तुला राशि वालों पर ग्रहण का शुभ प्रभाव नहीं पडे़गा और इस वजह से नौकरी और घर दोनों में मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही कई तरह की परेशानियां भी रहेंगी. लेकिन आप भरोसा रखकर काम करेंगे तो धीरे-धीरे आपकी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी. 

8. वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए सूर्य ग्रहण सही नहीं रहेगा. इस वजह से आपके कार्यक्षेत्र और घर की चिंताएं आपको परेशान कर सकती हैं. आपके बने बनाए काम में देरी हो सकती है, जिसकी वजह से आपको मानसिक तनाव हो सकता है.

9. धनु राशि
धनु राशि वाले जातकों के लिए सूर्य ग्रहण मिश्रित फलदायी साबित होगा. माता-पिता के साथ आपके संबंध अच्छे होंगे और उनकी मदद से कई काम पूरे भी होंगे, लेकिन आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है, जिसकी वजह से कर्ज भी ले सकते हैं. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

10. मकर राशि
मकर राशि वाले जातकों के लिए सूर्य ग्रहण काफी लाभदायी रहने वाला है. ग्रहण की वजह से पिछले कुछ दिनों से अटके हुए काम पूरे होंगे और निवेश से भी अच्छा लाभ होगा. नौकरीपेशा जातकों और व्यापारियों के लिए धन आने के योग बनेंगे.

11. कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण काफी शुभ फलदायी होने वाला है. ग्रहण के शुभ प्रभाव से आपके काम और जीवन में काफी अच्छी प्रगति होगी और सामाजिक कार्यों को भी करेंगे, जिससे समाज में आपका यश बढ़ेगा. धन आगमन के साधन बनेंगे. 

12. मीन राशि 
मीन राशि वालों पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. ग्रहण की वजह से आपको धन हानि हो सकता है. इसलिए जरूरी खर्चों पर ही ध्यान दें. अचानक से आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो शुभ होगा. 

news nation videos news nation live news nation live tv यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 solar eclipse 2023 solar eclipse 2023 in india Solar Eclipse Updates Solar Eclipse Live Updates सूर्य ग्रहण के प्रभाव solar eclipse april 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment