Surya Grahan 2023: साल का पहला सूर्य ग्रहण दिनांक 10 अप्रैल 2023 को सुबह 07 बजकर 05 मिनट से शुरु होकर दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. हांलाकि ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. लेकिन इसका कुछ असर राशियों पर देखने को मिल सकता है. साल का पहला सूर्य ग्रहण तीन राशियों के लिए बेहद शुभ फलदायी साबित होगा, जबकि पांच राशियों के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने से किन राशियों के जीवन पर कैसा असर देखने को मिलेगा, इसके बारे में विस्तार से बताएंगे.
ये भी पढ़ें-Lucky Number : इन मूलांक वालों के लिए 10 फरवरी का दिन है खास, होगी धन वृद्धि
सूर्य ग्रहण से इन राशियों के जीवन में होंगे अहम बदलाव
1.मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए साल का पहला सूर्य ग्रहण ठीक नहीं रहेगा. आपको धन हानि हो सकता है. आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी में तरक्की न होने से मन परेशान रहेगा. सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता है.
2.वृष राशि
वृष राशि वालों के लिए साल का पहला सूर्य ग्रहण शुभ फल लेकर आया है.आपके जीवन में अहम बदलाव होंगे. नई नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं. आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत होगा.
3.मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों को अचानक धन लाभ होगा. आपको कार्यों में सफलता मिलेगी. वाद-विवाद से बचें.
4.सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण मानसिक तनाव दे सकता है. नौकरी में आपको मन मुताबिक सफलता नहीं मिलेगी.
5.कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए साल का पहला सूर्य ग्रहण आपको संकट में डाल सकता है. बैंक से लोन अभी लेने से बचें. शत्रु आपके ऊपर हावी हो सकते हैं. दुर्घटना होने की आशंका है. यात्रा करने से बचें.
6.वृश्चिक राशि
साल का पहला सूर्य ग्रहण वृश्चिक राशि वालों के लिए ठीक नहीं रहेगा. आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. गाड़ी सतर्क होकर चलाएं. संयम से काम लें.
7.धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए साल का पहला सूर्य ग्रहण बिजनेस में मुनाफा लेकर आया है. नौकरी में पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आर्थिक पक्ष में पहले से सुधार होगा. जीवन सुखमय रहेगा.
8.मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए साल का पहला सूर्य ग्रहण नकारात्मक साबित हो सकता है. धैर्य बनाकर रहें. आपको नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. अपनी माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.