आज के समय में हर व्यक्ति धनवान होना चाहता है. सुख शांति से पूर्ण होना चाहता है. इसके लिए वे दिन-रात मेहनत भी करता है. मेहनत के साथ वह पूजा पाठ भी करता है लेकिन कभी-कभी निराशा भी हाथ लग जाती है. कुछ उपाए के साथ लोग ताबीज़ या अंगूठी पहन लेते है ताकि सफलता जल्दी हाथ लगे. लेकिन कई बार इन सबके बावजूद व्यक्ति के हाथ सफलता नहीं लगती. कुंडली में कमजोर ग्रह आपकी आर्थिक स्थिति पर प्रभाव डालते हैं. इसके लिए उपाय के साथ-साथ आपको राशि और ग्रह अनुसार रत्न पहनने चाहिए. ग्रहों के अनुसार इन रत्नों को पहनने से व्यक्ति जल्दी करोड़पति बन जाता है. उसके दिन सुधरने लगते हैं. लेकिन ये रत्न कुंडली दिखने के बाद ही हिसाब से रत्न धारण करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Astro tips: वृष राशि वालों को रेशमी बेडशीट बनाती है मालामाल, बेडशीट खरीदते समय रखना चाहिए इन बातों का ध्यान
सूर्य को शक्तिशाली बनाने के लिए माणिक्य रत्न धारण करना चाहिए. ज्योतिष के अनुसार कम से कम सवा पांच रती या फिर 7-9 रत्ती के माणिक्य को सोने की अंगूठी में रविवार के दिन पुष्य योग में दाहिने हाथ की अनामिका अंगुली में धारण करें.
मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए पांच रत्ती का मूंगा रत्न सोने या तांबे की अंगूठी धारण करना चाहिए.
बृहस्पति ग्रह के लिए पुखराज रत्न पहनना चाहिए. पुखराज रत्न 5,7,9 या 11 रत्ती का सोने की अंगूठी में दाहिने हाथ की तर्जनी अंगुली में पहनना चाहिए.
राहु ग्रह की शांति के लिए गोमेद रत्न उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में बुधवार या शनिवार को पंचधातु को मध्यमा अंगुली में पहना जाता है.
यह भी पढ़ें- भगवान शिव को समर्पित है गुरु प्रदोष व्रत, जानें क्या है कारण?
Source : News Nation Bureau