Vaishakh Purnima 2023: वैशाख पूर्णिमा के दिन 3 राशि वालों को रहना होगा सावधान, करें ये उपाय

सनातन धर्म में ग्रह-नक्षत्र का अपना विशेष महत्व है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Vaishakh Purnima 2023

Vaishakh Purnima 2023( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Vaishakh Purnima 2023 : सनातन धर्म में ग्रह-नक्षत्र का अपना विशेष महत्व है. यह समय-समय पर राशि परिवर्तन करते हैं, जिससे कई राशि के जातकों को शुभ और अशुभ परिणाम मिलता है. बता दें, दिनांक 05 मई को वैशाख पूर्णिमा के दिन ग्रह नक्षत्रों की चाल में बदलाव होने वाला है. इस दिन तुला स्वाति नक्षत्र में गोचर करेंगे और सूर्य पहले से ही मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं. अब ऐसे में मेष, वृष, कर्क, तुला राशि के जातकों के लिए वैशाख पूर्णिमा शुभ माना जा रहा है, उन्हें आर्थिक लाभ भी होने की संभावना है, लेकिन कन्या, वृश्चिक और मकर राशि के जातकों को सावधान रहने की आवश्यकता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि किस राशि के जातकों को लाभ होगा और किसे सावधान रहने की आवश्यकता है. 

ये भी पढ़ें - Badrinath Temple: जानें बद्रीनाथ में क्यों नहीं बजाया जाता है शंख, क्या है धार्मिक और वैज्ञानिक रहस्य

इन राशियों को होगा विशेष लाभ 

1. मेष राशि 
मेष राशि के जातकों के लिए वैशाख पूर्णिमा शुभ माना जा रहा है. आपको व्यापार में लाभ होने की संभावना है. आपके घर की सुख-शांति बनी रहेगी. मन प्रसन्न रहेगा.आपके शादी का योग भी बन रहा है. 

2. वृष राशि 
वृष राशि के जातकों के लिए वैशाख पूर्णिमा बहुत अच्छा माना जा रहा है. अगर आप कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए ये समय बहुत अच्छा है. कोर्ट-कचहरी के रुके हुए काम पूरे होंगे. आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. 

3. मिथुन राशि 
मिथुन राशि वालों के लिए वैशाख पूर्णिमा धन प्राप्ति के नए अवसर लेकर आया है. सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए समय शुभ है. संतान संबंधित चिंताएं दूर हो जाएंगी. आपको अचानक धन लाभ होगा. 

4. कर्क राशि 
कर्क राशि के जातकों के लिए वैशाख पूर्णिमा अच्छा रहने वाला है. आपके तरक्की के सभी रास्ते खुल जाएंगे. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति होने की संभावना है. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. 

5. सिंह राशि 
सिंह राशि वालों के लिए वैशाख पूर्णिमा लाभ लेकर आया है. आपको बड़े भाई का पूरा साथ मिलेगा. धन प्राप्ति के नए अवसर बनेंगे. सरकारी काम में जो बाधाएं आ रही थी, वह दूर हो जाएगा. 

6. तुला राशि 
तुला राशि वाले जातकों के लिए समय शुभ है. आपको लाभ होने की संभावना है. वाहन खरीदने के लिए समय शुभ है. घर में सुख-शांति बनी रहेगी. 

इन राशियों को रहना होगा सावधान

1. कन्या राशि 
इस राशि के जातकों को सावधान रहने की आवश्यकता है. आपको अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना है. आपको अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. इसलिए सावधानी से अपना काम करें. 
उपाय - सफेद वस्तुओं का दान करें. कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत रहेगी.

2. वृश्चिक राशि 
इस राशि के जातकों को वाद-विवाद में उलझना पड़ सकता है. इसलिए सतर्क रहें. धन खर्च होने की भी संभावना है. अपनी वाणी पर संयम रखें. 
उपाय- पूजा-पाठ करें और जरूरतमंदों को मिठाई दान करें. 

3. मकर राशि 
मकर राशि वालों को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. खर्च बढ़ेगा. आपको लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है. धन हानि होने की भी संभावना है. 
उपाय - हनुमान चालीसा का पाठ करें और वैशाख पूर्णिमा के दिन व्रत रखें.

न्यूज़ नेशन news nation live tv यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 न्यूज नेशन लाइव टीवी Vaishakh Purnima 2023 vaishakh purnima vaishakh purnima rashifal vaishakh purnima daan purnima may 2023 date and time vaishakh purnima 2023 date वैशाख पूर्णिमा
Advertisment
Advertisment
Advertisment