साल 2022 से शुरू होगी बजनी शहनाई, जानें नए साल में कब है विवाह का शुभ मुहूर्त

तो आइये आज आपको बताते हैं कि नए साल में शादी के शुभ मुहूर्त कौन से हैं इनकी मदद से आप नए साल में शादी की तारीख भी तय कर सकते हैं.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
wedding

साल 2022 से शुरू होगी बजनी शहनाई( Photo Credit : happyweddingapp)

Advertisment

हिन्दुस्तान में और ख़ास कर हिन्दू धर्म में कोई शुभ काम करने से पहले तारीख निकलवाया जाता है. किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए शुभ समय का होना बेहद जरूरी है. उस समय शुभ मुहूर्त देखा जाता है और भी कई सारी तैयारियां की जाती है. विवाह आदि के कार्यों में भी दिन, समय बहुत जरूरी है. शादी की तारीख, उसका शुभ  मुहूर्त हर चीज़ मायने रखती है. सनातन धर्म में विवाह को जन्म-जन्मांतर का रिश्ता माना जाता है, इसलिए विवाह से पहले ज्योतिषाचार्यों से कुंडली भी मिलवाई जाती है. नए साल की शुरुआत होने वाली हैं, और नए साल पर लोग शादी की प्लानिंग कर रहे हैं. तो आइये आज आपको बताते हैं कि नए साल में शादी के शुभ मुहूर्त कौन से हैं इनकी मदद से आप नए साल में शादी की तारीख भी तय कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें-500 साल पुरानी भविष्यवाणी! इंसान नहीं सुधरा तो बर्बाद हो जाएगी दुनिया

1. जनवरी 2022:  साल 2022 में शादी के दिन 5 शुभ मुहूर्त हैं. अगर आप जनवरी में शादी करने का प्लान कर रहे हैंतो  15, 20, 23, 27 और 28 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. 

2. फरवरी 2022: फरवरी में भी 4 दिन के शुभ मुहूर्त हैं. 5, 11, 18 और 19 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. 

3. मार्च 2022: वैसे मार्च में विवाह के लिए कोई मुहूर्त नहीं है. लेकिन आप अपने ज्योतिषी से विचारवा कर कोई भी शुभ मुहर्त निकलवा सकते हैं. 

4. अप्रैल 2022: 17, 19, 21, 22, 23 और 28 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. 

5. मई 2022: 02, 03 , 09, 10, 11, 12,13, 16, 18, 19, 20, 26 और 31 तारीख मई में 14 दिन विवाह के लिए शुभ हैं. 

6. जून 2022: जून माह में हालांकि बहुत से लोग गर्मी में शादी से बचते हैं. लेकिन इस माह में 06, 07, 08, 09, 10, 11, 13, 17, 21 और 22 तारीख विवाह के लिए शुभ हैं. 

7. जुलाई 2022: 03, 05 और 08 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. 

8. अगस्त 2022: अगस्त में भी कोई शुभ मुहर्त नहीं है. 

9. सितम्बर 2022: विवाह का शुभ मुहूर्त नहीं है.

10. अक्टूबर 2022: विवाह का शुभ मुहूर्त नहीं है.

11. नवम्बर 2022: नवंबर के आखिर में जाकर शादी के लिए मुहूर्त है - 25, 26, 28 और 29 तारीख विवाह के लिए शुभ हैं. 

12. दिसंबर 2022: दिसंबर में भी ज्यादा दिन के मुहूर्त नहीं है. दिसंबर की 02, 04, 07, 08, 09 और 14, 15 तारीख शादी के लिए मुहूर्त है.

यह भी पढ़ें- नया साल इन 5 राशियों की ज़िंदगी में करेगा बड़ा बदलाव

Source : News Nation Bureau

उप-चुनाव-2022 Astrology Zodiac Signs astro Wedding season vivah shadi ka muhurt Vivah Muhurt Year 2022 Jaisalmer Unique wedding astrology latest today astrogy विवाह शुभ मुहूर्त ज्योतिषी शादी के शुभ मुहूर्त
Advertisment
Advertisment
Advertisment