आज 22 जुलाई का दिन शिव भक्तों के लिए खास हैं क्योंकि आज सावन का पहला सोमवार है और इस अवसर पर शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ भगवान शिव के दर्शन के लिए उमड़ती दिख रही है. आज के दिन द्वादश शिवलिंग की पूजा का खास महत्व है. सावन के पहले सोमवार के इस खास मौके पर जानेंगे कि जातकों को अपने राशि के हिसाब से किस तरह से भगवान शिव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों को भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए गंगा जल में कच्चा दूध मिलाकर शिव लिंग का अभिषेक करना चाहिए. इसके साथ ही 5 बिल्व पत्र अर्पित करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Sawan Somvar 2019: सावन का पहला सोमवार, शिवमय हुआ देश, शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव
वृष राशि (Taurus)
वृष राशि के जातकों को सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव को गंगाजल से अभिषेक करना चाहिए और शिवलिंग पर सफेद चंदन अर्पण करना चाहिए.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों को भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करने के लिए अनार के रस से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए और मदार की माला अर्पित करनी चाहिए.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों को शिवलिंग पर घी का लेप करना चाहिए और शिवालय में शिव चालिसा का पाठ करना चाहिए.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों को शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर गुड़ मिश्रित जल से अभिषेक करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2019: 4000 से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था जम्मू से अमरनाथ रवाना
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों को गंगा जल में बेलपत्र डालकर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए और शिव तांडव का पाठ करना चाहिए.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों को भगवान शिव को अभिषेक किए जाने वाले जल में किसी तरह की सुंगधित पदार्थ डालकर अभिषेक करना चाहिए.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों को भगवान शिव को सावन के पहले सोमवार को पंचामृत से अभिषेक करना चाहिए.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों को गाय के दूध में केसर मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए, साथ ही शिव लिंग पर पीला चंदन अर्पित करना चाहिए.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों को भगवान भोलेनाथ को अर्पित किए जाने वाले जल में कुशा डालकर अभिषेक करना उचित होगा.
यह भी पढ़ें: झारखंड : बैद्यनाथ मंदिर से निकले फूल-बेलपत्र से बन रही है जैविक खाद
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों को आज भगवान शिव को जल में तिल डालकर अभिषेक करना चाहिए. साथ ही भगवान शिव को सफेद पेड़े का भोग लगाना चाहिए.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों को कच्चे दूध में केसर मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए.
HIGHLIGHTS
- सावन का पहला सोमवार आज.
- इन उपायों से करें भगवान शिव को प्रसन्न.
- राशिवार जाने कैसे करें महादेव का अभिषेक.