Numerology Tips: 21 तारीख 2+1=3 यानि मूलांक 3 वाले व्यक्ति कैसे होते हैं और जिनका मूलांक 2 और 1 के जोड़ से तीन आता है खासकर इन व्यक्तियों का स्वभाव कैसा होता है, इनके लिए अच्छा करियर कौन-सा होता है या किस तरह का जीवनसाथी इनके लिए ज्यादा उचित रहेगा आज हम इस बारे में अपनी इस स्टोरी में बात करेंगे. 21 तारीख को जन्मे लोग बृहस्पति ग्रह के स्वामी माने जाते हैं. नंबर 2 चंद्रमा का तो नंबर 1 सूर्य का है. इन ग्रहों के बीच पति-पत्नि जैसा रिश्ता होता है. इसलिए जिन लोगों का मूलांक 3, 2 और 1 के जोड़ से आता है वो कामयाब होते हैं. लेकिन ये तब तक ही आपके साथ होते हैं जब तक आप उनकी बाते सुनते हैं या मानते हैं. गुरु ग्रह की कृपा होने के कारण इन्हें ज्यादातर जीवन में सफलता ही मिलती है और यही कारण है कि इस नंबर के लोग जब बिजनेस करते हैं तो इनके अधिक मुनाफा होता है. आइए इसी तरह 21 तारीख को जन्में लोगों के स्वभाव के बारे में जानें.
हठी होते हैं- 21 तारीख के लोग इतने हठी होते हैं कि ये अगर किसी बात पर अड़ जाएं तो फिर इन्हें कितना भी नुकसान क्यों ना हो लेकिन ये अपनी बात से पलटते नहीं. अपनी जीत के लिए कुछ भी कर जाने की इनकी आदत इन्हें कई बात मुश्किल में भी डाल देती है. अगर ये अपनी जिद्द को कम कर समझदारी से काम लें तो इन्हें सफलता मिलती है.
बहुत सोचते हैं- ये किसी भी बात को इतना सोचते हैं कि उस बात का सही समय ही गुजर जाता है. इन्हें फैसला लेने में अक्सर काफी समय लगता है. इसलिए कई बार ऐसा होता है कि ये जिस बात पर सोचने की वजह से फैसला नहीं ले पाते वो बात इनके हाथ से निकल जाती है.
ज्ञानी और बुद्धिमान- ये लोग काफी ज्ञानी होते हैं अगर ये अपनी बुद्धि का सही प्रयोग करें तो इनकी दी सलाह किसी को भी राजा बना सकती है. इनके पास ज्ञान का भंडार होता है इसलिए ये उसे जितना खर्च करेंगे उतना ही आगे बढ़ेंगे. कई बार ऐसा होगी कि इनकी सलाह से जब सामने वाले को फायदा मिलेगा तो उससे इनको भी लाभ होगा
दिल की बात- मूलांक 3 के लोग अपने दिल की बात आसानी से किसी से नहीं कर पाते. वो जब किसी से प्यार करते हैं तो अपने प्यार का इज़हार करने में काफी समय लेते हैं. लेकिन जब किसी से इनका दिल जुड़ता है तो वो उसका बहुत ख्याल भी रखते हैं.
करियर- 21 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति अगर बिज़नेस करें या टीचर और डॉक्टर बनें तो इन्हें ज्यादा सफलता मिलेगी. ये लोग वैसे भी अपना काम करके ही ज्यादा खुश रहते हैं.
तो आपका मूलांक अगर 3 है और आप 2 और 1 नंबर को मिलाकर 3 मूलांक पा रहे हैं तो इस तरह की आदतें आपमें भी हो सकती हैं. न्यूमेरोलॉजी बहुत बड़ा विषय है. इसलिए कई बार मूलांक का स्वभाव भी लोगों में अलग-अलग देखने को मिलता है.
इसी तरह की और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए
Source : News Nation Bureau