Advertisment

2021 TVS Apache RR 310 हुई लॉन्च, जानिए क्या है कीमत और खूबियां

2017 में कंपनी ने Apache RR 310 को लॉन्च किया था और इस बाइक में लगातार अपडेट होते रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से 2021 TVS Apache RR 310 में फैक्ट्री बिल्ट-टू-ऑर्डर (BTO) सिस्टम दिया गया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
2021 टीवीएस अपाचे आरआर 310 (2021 TVS Apache RR 310)

2021 टीवीएस अपाचे आरआर 310 (2021 TVS Apache RR 310) ( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

अगर आप बाइक खरीदने जा रहे हैं तो एक बार यह खबर जरूर पढ़ लीजिए. दरअसल, टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने भारत में 2021 टीवीएस अपाचे आरआर 310 (2021 TVS Apache RR 310) को लॉन्च कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय मार्केट में 2021 TVS Apache RR 310 की एक्स शोरूम कीमत 2.59 लाख रुपये रखी गई है. बता दें कि 2017 में कंपनी ने Apache RR 310 को लॉन्च किया था और इस बाइक में लगातार अपडेट होते रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से 2021 TVS Apache RR 310 में फैक्ट्री बिल्ट-टू-ऑर्डर (BTO) सिस्टम दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: कार लवर्स को बड़ा झटका, Maruti Suzuki ने वाहनों की कीमतें बढ़ाने का किया ऐलान

BTO सिस्टम के जरिए सफर को रियल टाइम में किया जा सकता है ट्रैक 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BTO सिस्टम के जरिए कस्टमर अपने पूरे सफर को रियल टाइम में ट्रैक कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2021 TVS Apache RR 310 की सिर्फ 100 यूनिट को ही हर महीने डिलीवर करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इस बाइक में कस्टमाइज डायनेमिक और रेस किट्स दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डायनेमिक किट में फुल एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक, एंटी रस्ट ब्रास कोटेड ड्राइव चैन और फुली एडजस्टेबल फ्रंट फॉर्क दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रंट फॉर्क में 20-स्टेप रिबाउंड डैम्पिंग, 15 मिलीमीटर का प्रीलोड एडजस्टमेंट और 20-स्टेप कम्प्रेशन डैम्पिंग दिया गया है. वहीं रेस किट में नया हैंडलबार दिया गया है.

2021 TVS Apache RR 310 में पावर के लिए 313 सीसी का इंजन लगा हुआ है. इसके इंजन से 9,700 आरपीएम पर 34 bhp की अधिकतम पावर और 7,700 आरपीएम पर 27.3 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न होता है. इसके अलावा 2021 TVS Apache RR 310 का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. साथ ही इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ राइड बाइ वायर फीचर दिया गया है. बता दें कि इस बाइक को पहले ही लॉन्च किया जाना था लेकिन कोविड की वजह से कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया था.

HIGHLIGHTS

  • 2021 TVS Apache RR 310 की एक्स शोरूम कीमत 2.59 लाख रुपये 
  • 2021 TVS Apache RR 310 में फैक्ट्री बिल्ट-टू-ऑर्डर सिस्टम दिया गया है
TVS Apache RR 310 TVS Apache RR 310 BS-VI Price 2021 टीवीएस अपाचे आरआर 310 2021 TVS Apache RR 310 TVS Apache RR 310 BS-VI TVS Apache RR 310 Features
Advertisment
Advertisment
Advertisment