Advertisment

अभी नहीं तो कभी नहीं, घर ले आइए Harley Davidson बाइक, मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट

अमेरिकन बाइक कंपनी हार्ले अब तक का सबसे बड़ा ऑफर लेकर बाजार में आई है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
अभी नहीं तो कभी नहीं, घर ले आइए Harley Davidson बाइक, मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट

अमेरिकन बाइक कंपनी हार्ले अब तक का सबसे बड़ा ऑफर लेकर बाजार में आई है.

Advertisment

दोस्तों आज हम हार्ले डेविडसन के दीवानों के लिए खास खुशखबरी लाए हैं. दरअसल अमेरिकन बाइक कंपनी हार्ले अब तक का सबसे बड़ा ऑफर लेकर बाजार में आई है. ऑटो सेक्टर में आई मंदी की मार का सबसे ज्यादा असर डीलरों पर पड़ रहा है. ब्रिकी में नरमी से डीलर्स को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है, क्योंकि उनके पास बिना बिक्री वाले वाहनों का 50 फीसदी से ज्यादा भंडार हो गया है और इस पर जीएसटी भी देना पड़ा है. दोपहिया वाहनों की बिक्री भी इस साल 11 फीसदी कम हुई है. बता दें हार्ले-डेविसन कंपनी की गुरुग्राम में आधिकारिक डीलर कैपिटल हार्ले-डेलिसन पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर कर रही है.

डीलर एंट्री लेवल हार्ले बाइक पर 1 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. हालांकि यह डिस्काउंट डीलर के जरिए दिया जा रहा है. इस ऑफर के तहत Street 750 की कीमत 4.33 लाख रुपये हो गई है, वहीं इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 5.33 लाख रुपये बताई जा रही है.

                                                 

यह भी पढ़ें- नई नवेली कार के साथ आपकी ये 5 गलतियां पड़ सकती हैं महंगी, जानें यहां

ऑफर पर डीलर की शर्तों के मुताबिक इस ऑफर को किसी और ऑफर के साथ क्लब नहीं किया जा सकता है. यह ऑफर स्टॉक खत्म होने तक रहेगा. ऑफर केवल विविड ब्लैक रंग पर ही मिलेगा. डीलरशिप पर पिछले हफ्ते Street 750 पर 75 हजार रुपये की डाउनपेमेंट पर 7.5 हजार रुपये की किश्त पर ऑफर की जा रही थी.

डीलर के पास 2018 और 2019 दोनों मॉडल्स की बाइक्स का लिमिटेड स्टॉक है. 2019 मॉडल की Street 750 पर 64 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि 1 लाख रुपये का डिस्काउंट 2018 के मॉडल पर है. हालांकि 2018 और 2019 के मॉडल्स में कोई अंतर नहीं है.

हालांकि देश में Street 750 एंट्री लेवल बाइक है, लेकिन दुनियाभर में इसका 500सीसी का वेरियंट भी है. वहीं जल्द ही हार्ले एशियाई बाजारों के लिए छोटे इंजन लेकर आएगी. हार्ले की योजना है कि 2022 तक वह 250 से 400सीसी की बाइक्स भारतीय बाजार में लांच करेगी.

Source : News Nation Bureau

Auto Sector Harley Davidson American bike company Harley
Advertisment
Advertisment